Post Views 781
May 30, 2017
अजमेर, 30 मई। अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बैंकिंग मामलों से संबंधित जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए वार्षिक साख योजना का विमोचन किया गया।
किशोर कुमार ने कहा कि जिले के बैंकों के शाखाओं में संचालित समस्त खातों को 30 जून तक आधार के साथ लिंक किया जाना आवश्यक है। निर्धारित समय सीमा में समस्त खातों को खाताधारक के आधार नम्बर से जोड़ा जाए। नाॅन आॅपरेटिव खातों के खाताधारक से सम्पर्क कर उसे नियमित लेनदेन करने तथा आधार के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश अनुसार जिले में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियां आयोजित की जानी चाहिए। जिले में 4 से 9 जून तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन कर आमजन को बैंकिंग सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाई जानी चाहिए।
प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के समस्त प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित किया जाना चाहिए। प्रत्येक ब्रांच को आवंटित विभिन्न योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रत्येक महीने का टास्क निर्धारित करना चाहिए। प्रतिमाह की समीक्षा तथा साप्ताहिक माॅनिटरिंग से लक्ष्यों को प्राप्त करना आसान रहेगा। जिले में प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना का क्लेम प्राप्त करने वाले किसानों की सूचना जिला स्तर पर भिजवायी जानी चाहिए।
ओरिएंटल बैंेक आॅफ काॅमर्स स्टेशन रोड के शाखा प्रबंधक प्रेम कुमार मौर्य ने बताया कि इस शाखा द्वारा मुद्रा योजना के अन्तर्गत जिले में सर्वाधिक कार्य किया गया है। जिले की समस्त शाखाओं में सबसे ज्यादा ऋण बहुत कम समय में जारी किए गए। शाखा को प्राप्त 115 व्यक्तियों के मुद्रा लोन आवेदनों को 90 दिन में स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर सहायक कलक्टर मुख्यालय श्वेता यादव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी भगवती प्रसाद, अग्रणी बैंक अधिकारी आर के.जांगिड़, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष के.पी.सिंह, बैंक आॅफ बड़ौदा के क्षेत्राीय व्यवसाय विकास प्रबंधक गोपाल लाल बलाई एवं आरसेटी की निदेशक श्रीमतीसीमा खन्ना सहित समस्त बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved