Post Views 931
May 30, 2017
अजमेर, 30 मई। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर प्रातः 8 बजे स्वास्थ्य संकूल भवन से रैली का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्राण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी ने बताया रैली स्वास्थ्य संकुल भवन अजमेर से शुरू होकर बजरंगगढ़ चैराहा, सूचना केन्द्र, आरएफपीटीसी, जिला परिषद, जिला कलेक्ट्रेट, सावित्राी चैराहा तथा जवाहर रंगमंच से होते हुए स्वास्थ्य संकुल भवन अजमेर के प्रांगण में पहुंचेगी। इस रैली में सभी नर्सिंग काॅलेज के प्रशिक्षणार्थियों/विद्यार्थियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों, गैर सरकारी संगठन के सदस्यों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सदस्य भाग लेंगे।
डॉ सोनी ने बताया की भारत में लगभग 8 से 10 लाख लोग प्रतिवर्ष तम्बाकू सेवन से पैदा होने वाले रोगों के कारण मरते है, जो कि क्षय रोग, एड्स और मलेरिया के कारण मरने वाले कुल लोगों से भी अधिक है। प्रतिदिन 2200 से अधिक भारतीय तम्बाकू सेवन के कारण मरते है। प्रतिमाह 66 हजार लोग तम्बाकू सेवन के कारण मरते है। भारत में कैंसर से मरने वाले 100 रोगियों मे से 40 तम्बाकू उत्पादों के प्रयोग से उत्पन्न कैंसर के कारण मरते है। राजस्थान में लगभग 33 प्रतिशत लोग तम्बाकू उत्पादों का उपयोग करते है। लगभग 95 प्रतिशत मुंह के कैंसर तम्बाकू सेवन करने वाले लोगों में होते है। इन्ही आंकड़ों को मध्यनजर रखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला तम्बाकू नियंत्राण प्रकोष्ठ के द्वारा 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया जाना है। साथ ही हस्ताक्षर अभियान का आयोजन भी किया जाएगा। रैली प्रातः 8 बजे से शुरू होगी इसका शुभारम्भ जिला प्रमुख वंदना नोगिया के द्वारा किया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved