June 25, 2017
अजमेर न्यूज़: अग्रवाल पंचायत मारवाडी धडा के तत्वाधान मे रविवार सांय साढे पांच ऋषि घाटी गंज अजमेर स्थित जगदीश मंदिर पर गौरव गोयल जिला कलैक्टर अजमेर ने भगवान जगन्नाथ व चारभुजानाथ की आरती उतारी और भगवान के अटका प्रसाद का भोग लगाया तथा भगवान जगन्नाथ का रथ अपने हाथों से खींचकर रथय्ाात्रा का शुभारम्भ किया। अध्य्ाक्ष दीपचन्द....
June 25, 2017
अजमेर न्यूज़: हिलाल कमेटी ने रविवार को चांद दिखाई देने की घोषणा करने के बाद सोमवार को ईदुल पि€तर मनाई जायेगी। मुस्लिम समुदाय ने ईदुल फितर की तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार को चांद देखा गया। सोमवार को ईद मनाई और ईदगाह समेत शहर की विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की जायेगी और नमाज के बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक बाद .........
June 25, 2017
June 25, 2017
June 25, 2017
अजमेर न्यूज़: डेढ साल में कई तरह की खबरे आती रही। कभी दूसरे राज्य तो कभी देश छोडक़र चले जाने की खबरे आती रही। लेकिन पुलिस को आनंदपाल राजस्थान में ही मिला। पुलिस ने उसको घेरे में लेने के लिए पंजाब में डेढ महीने से जाल बिछाया हुाआ था। शनिवार को उसकी गैंग से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आनंदपाल की लोकेशन ट्रेस कर ली। इन्हीं दो गिरफ्तारियों से पुलिस चुरू के मालासर में आनंदपाल के ठिकाने तक पहुंच गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved