Post Views 1181
June 25, 2017
अजमेर (सिटी रिपोर्ट ) - हिलाल कमेटी ने रविवार को चांद दिखाई देने की घोषणा करने के बाद सोमवार को ईदुल पि€तर मनाई जायेगी।
मुस्लिम समुदाय ने ईदुल फितर की तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार को चांद देखा गया। सोमवार को ईद मनाई और ईदगाह समेत शहर की विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की जायेगी और नमाज के बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी जायेगी। चांद देखने के लिए रविवार शाम दरगाह कमेटी कार्यालय में हिलाल कमेटी की बैठक आयोजित हुई, देर शाम कमेटी ने चांद दिखाई देने की घोषणा की। ईद के मौके पर ख्वाजा साहब की दरगाह स्थित जन्नती दरवाजा सुबह पांच बजे से दोपहर ढाई बजे तक खुला रहेगा। बाजारों में चुडियां, कपडे, सिवइयां व सजावट के सामान की खरीदारी का दौर चल रहा है। ईद की नमाज के लिए दरगाह कमेटी ने ईदगाह में तैयारियां पूरी कर ली है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved