Post Views 901
June 25, 2017
रजनीश रोहिल्ला। अजमेर
कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के साथ ही अपराध जगत का एक अध्याय समाप्त हो गया। यह खबर अगर किसी के लिए सबसे अधिक सुकून वाली रही तो वह है राज्य के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया। पिछले डेढ़ साल में कटारिया राज्य के किसी भी जिले में जाते थे, मीडिया का एक ही सवाल होता था कि आनंदपाल पुलिस की गिरफ्त में कब आएगा। एक बार तो गृहमंत्री इतने झल्ला गए कि बोल बैठे- आनंदपाल से जुड़ा सवाल मत करो। शनिवार की रात गृहमंत्री कटारिया के लिए सुकूनभरी रात रही होगी। पुलिस ने चुरू जिले के मालासर में आनंदपाल को
योजनाबद्ध तरीके से घेरा और एनकाउंटर कर दिया।
क्या एनकाउंटर के डर से भागता फिर रहा था आनंदपाल
यह सवाल कुछ समय पहले सुखियों में बना था। तब आंनदपाल से जुड़े लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से ये आशंका जताई थी कि पुलिस आनंदपाल का एनकाउंटर कर सकती है। उस समय कटारिया ने बयान दिया था कि आनंदपाल को आत्म समर्पण कर देना चाहिए। लेकिन आनंदपाल के दिमाग में तो जैसे क्राइम रचबस गया था। वो एक के बाद एक अपराध किए जा रहा था। नागौर में पुलिसकर्मियों पर फायरिंग और उनके हथियार लूटना के बाद तो आनंदपाल का बचना मुश्किल हो गया था।
देर शाम हुई मुठभेड़ में आनंदपाल ने एके 47 चलाई
चुरू जिले में छुपे बैठे आनंदपाल के लिए शनिवार की शाम आखिरी शाम थी। वह सब तरफ से पुलिस की स्पेशल टीम से घिर चुका था। पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा तो उल्टे एके 47 जैसे घातक हथियार से आनंदपाल ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। उसने करीब 100 राउंड फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवई में आनंदपाल ढेर हो गया।
पुलिस अधिकरियों ने ली चैन की संास
पिछले डेढ़ साल से पुलिस के लिए सिरदर्द बने आनंदपाल के एनकांउटर के साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने भी चैन की संास ली। पिछले डेढ़ साल में पुलिस ने आनंदपाल गैंग से जुड़े 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर गैंग की कमर ही तोड़ दी थी। हालात ये हो गए कि आनंदपाल एक जगह से दूसरी जगह पुलिस से भागता छुपता फिर रहा था।
आखिर राजस्थान में ही मिला आनंदपाल
पेशी से फरार होकर भागने वाले गैंगस्टर आनंदपाल के लिए पिछले डेढ साल में कई तरह की खबरे आती रही। कभी दूसरे राज्य तो कभी देश छोडक़र चले जाने की खबरे आती रही। लेकिन पुलिस को आनंदपाल राजस्थान में ही मिला। पुलिस ने उसको घेरे में लेने के लिए पंजाब में डेढ महीने से जाल बिछाया हुाआ था। शनिवार को उसकी गैंग से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आनंदपाल की लोकेशन ट्रेस कर ली। इन्हीं दो गिरफ्तारियों से पुलिस चुरू के मालासर में आनंदपाल के ठिकाने तक पहुंच गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved