Post Views 1581
June 25, 2017
सिटी रिपोर्टर- भले ही भाजपा में अजमेर उत्तर और दक्षिण के नेतृत्व को लेकर अंदरुनी झगड़े अजमेर -सर्वजनिक होते हैं रहे हैं जिनमें अजमेर दक्षिण के विधायक और महिला बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल तो वही अजमेर उत्तर के विधायक और शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी उत्तर और दक्षिण क्षेत्र के अपने-अपने प्रभाव को लेकर एक दूसरे को नीचा दिखाने से नहीं चूकते तो वही इस बार कांग्रेस ने भी अपने आपको अजमेर उत्तर और दक्षिण में बांटने का कार्य किया है लेकिन यह कार्य भाजपा के बिल्कुल विपरीत हुआ है अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी (खेल-प्रकोष्ठ) द्धारा 25 जून 2017 रविवार को चन्द्रवरदाई स्टेडियम पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय जैन की अध्यक्षता में अजमेर उत्तर व दक्षिण के कार्यकर्ताओ के बीच किक्रेट मेच खेला गया । जिसमें अजमेर उत्तर का प्रतिनिधित्व पूर्व विधायक डॉ गोपाल बाहेती ने किया । और अजमेर दक्षिण की टिम का प्रतिनिधित्व दक्षिण विधानसभा प्रत्याक्षी वरिष्ठ नेता हेमन्त भाटी ने किया किक्रेट मेच रोमांचक रहा जिसमें दोनों ही टीम के खिलाड़ीयो ने अपनी अपनी टीम को जिताने के लिए मेच मे कडी मेहनत की लेकिन मेच के अंत मे परिणाम अजमेर दक्षिण टीम के पक्ष मे रहा दक्षिण की टीम ने मेच मे अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय जैन ने दक्षिण टीम के सभी खिलाड़ीयो को जीत की शुभकामनाएँ दी और T-20 मैत्री क्रिकेट मैच की आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए भी बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दी इस मौके पर अनुपम शर्मा , शैलेष गुप्ता , सुनील धानका , मनीष सैठी , अंकुर त्यागी , श्याम प्रजापति , विपिन बेंसिल , मनीष सैन , मनीष शर्मा , मनोज जी , चंदन सिंह, निर्मल जी , आदि पदाधिकारिगण मोजुद रहै ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved