Post Views 1251
June 25, 2017
सरवाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुरा में आज फिर मां की ममता तार तार हो गई किसी अज्ञात को माता ने लोकलाज के डर से एक दिन पूर्व हुई इस मासूम को बोरे में बंद किया और गांव के निकट झाड़ियों में पटक दिया लेकिन कहावत है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत इस मासूम पर साफ सटीक साबित हुई नवजात बच्ची को बोरे में पटक कर मौत के मुंह में छोड़ गई कुमाता को शायद यह पता नहीं था किस का जीवन भगवान खुद बचा रहा है बोरे में बंद इस नवजात के रोने की आवाज सुनकर किसी राहगीर ने जब बोले को खोलकर देखा तो उसमें नवजात मिली मामले की सूचना तुरंत सलवार थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची सरवाड़ थाना पुलिस ने बोरे में मिली इस नवजात को तुरंत जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के शिशु रोग विभाग में पहुंचाया जहां वह परीक्षण के बाद अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर दी गई चिकित्सकों के मुताबिक एक दिन के इस नवजात की जांच की जा रही है फिलहाल इस नवजात को अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई कक्ष में रखा गया है वहीं दूसरी ओर बोरे में बंद मिली इस नवजात को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात को माता की तलाश शुरू कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved