June 27, 2017
June 27, 2017
June 27, 2017
अजमेर न्यूज़: आना सागर राम प्रसाद घाट के निकट अज्ञात व्यक्ति का शव पानी पर तैरते हुए देख लोगों में हड़कंप मच गया मामले की सूचना राम प्रसाद घर पर मौजूद लोगों ने गंज थाना पुलिस को दे दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तैराकों की मदद से शव को बाहर निकाला और शिनाख्ती के प्रयास किए गए लेकिन इंतजार करने के बावजूद शब्द की पहचान करने वाला कोई व्यक्ति वह नहीं आया
June 27, 2017
June 27, 2017
अजमेर न्यूज़: बालवाहिनी वाहनों को करनी पड़ेगी नियमों की पालना। यातायात व्यवस्था के प्रति उदासीन रहने वाले स्कूल संचालको कें खिलाफ भी होगी कार्रवाई। वहीं परिवहन विभाग में वॉटर हॉरवेस्टिग स्सिटम हो रहा है तैयार। बरसात का पानी होगा एकत्रित। सिटी रिपेार्टर। अजमेर शहर के स्कूल शुरू होने से पहले यातायात को सुचारू बनाने और नियमों की पालना को लेकर होने वाली ट्रेफिक मैनेजमेंट की बैठक की तैयारियां शुरू हो गई है। बैठक में स्कूली बालवाहिनी वाहनों को नियमों से जोडऩे के लिए सख्ती बरतने सहित अन्य विकल्पों पर विचार विर्मश होगा। विभाग के अनुसार स्कूलों के बाहर खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग ऐसे सभी स्कूलों को भी पांबद करेगा जो यातायात व्यवस्था को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। वहीें दूसरी ओर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में इन दिनों टांका निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है। विभाग की और से इसके जल्दी शुरू होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन चल रहे कार्य से ऐसा नहीं लगता है कि 30 जून से पहले काम पूरा हो जाएगा। राज्य सरकार के निर्देशों पर सरकारी महकमों में वॉटर हॉरवेस्टिंग सिस्टम तैयार कराए जा रहे हैं। इसी के तहत आरटीओ परिसर में भी टांका का निर्माण चल रहा है। इस सिस्टम के बनने के बाद बरसात के पानी का स्टोरेज शुरू हो जाएगा।
June 26, 2017
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved