Post Views 811
June 27, 2017
अजमेर। नसीराबाद रोड स्थित बीर चौराहे पर मंगलवार सुबह दो ट्रक आपस में टकरा गए, इस घटना में दोनों ट्रकों के चालक घायल हो गए, उन्हें उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू हाॅस्पीटल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे हुई इस दुर्घटना में घायल हुए गांव बुंदाली, नसीराबाद सदर निवासी सत्यनारायण उर्फ सत्तू पुत्रा गोपाल ने बताया कि सुबह वह अपने ट्रक में चारा भरकर अजमेर की ओर आ रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रक के चालक ने उसके ट्रक को टक्कर मार दी। सामने वाला ट्रक अजमेर से नसीराबाद की ओर जा रहा था तथा उसमें पाउडरनुमा पदार्थ भरा हुआ था।
पुलिस के अनुसार पाॅवडर से भरे ट्रक के चालक की हालत नाजुक बनी हुई है, वह अचेत होने से उसका नाम व पता फिलहाल ज्ञात नहीं हो सका है, अस्पताल में दोनों घाय्ालों का उपचार जारी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved