Post Views 1171
June 25, 2017
भिनाय थाना क्षेत्र में रहने वाले 4:30 वर्षीय बालक दिल खुश है संदिग्ध परिस्थितियों के चलते बोतल में रखे मिट्टी तेल का सेवन कर लिया हालत खराब होने पर उसे उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया जहां उसने दौरानी उपचार दम तोड़ दिया जानकारी के मुताबिक घटना के समय दिलखुश के माता और पिता बासी खेत पर कार्य करने गए हुए थे मामले की सूचना मृतक दिलखुश के परिजनों को उनके पड़ोसियों ने खेत पर जा कर दी तुरंत बालक को लेकर उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू हो कर दिया लेकिन जान बचाने में नाकामयाब रहे वही घटना कितना मिलते ही मौके पर पहुंची भिनाय थाना पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी जुटाई और परिजनों की समझाइश और मनाही पर 4:30 वर्ष के दिलखुश का शव बिना पोस्टमार्टम के सौप दिया गया घर में रखें केरोसिन को क्या समझकर इस बालक ने पीलिया फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है इस तरह की घटना ग्रामीण क्षेत्रों में आम बात है लेकिन केरोसिन पीकर किसी बच्चे की मौत होना बड़ी घटना है दिलखुश की मौत के बाद उसके परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है रोते बिलखते परिजनों को अस्पताल से शव सौंपने के बाद उन्हें वापस बिनाई के लिए रवाना कर दिया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved