Post Views 871
June 25, 2017
अजमेर - अग्रवाल पंचायत मारवाडी धडा के तत्वाधान मे रविवार सांय साढे पांच ऋषि घाटी गंज अजमेर स्थित जगदीश मंदिर पर गौरव गोयल जिला कलैक्टर अजमेर ने भगवान जगन्नाथ व चारभुजानाथ की आरती उतारी और भगवान के अटका प्रसाद का भोग लगाया तथा भगवान जगन्नाथ का रथ अपने हाथों से खींचकर रथय्ाात्रा का शुभारम्भ किया।
अध्यक्ष दीपचन्द श्रीया व सचिव छोटेलाल गोयल ने बताया कि रथयात्रा के जगदीश मन्दिर से प्रारम्भ होकर गंज, आगरा गेट, नया बाजार चौपड पहुंचने पर भगवान की आरती की गई, नया बाजार चौपड से रथयात्रा गोल प्याऊ, चूडी बाजार, मुख्य डाकघर, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, धान मण्डी, देहली गेट होते हुये जनकपुरी पहॅुची।
संयोजकगण सुरेशचन्द बीकानेरिया व उत्तमचन्द कन्दोई ने बताया कि इसबार रथयात्रा मे पुष्कर स्थित चित्राकूट धाम से पष्ठक महाराज, पुष्कर से विद्यार्थीगण एव साधू सन्तों एवं संन्यास आश्रम अजमेर के विद्यार्थियों ने य्ाात्रा मे बढ चढकर भाग लिया और रथयात्रा के सम्पूर्ण मार्ग मे भजन र्कीतन करते हुये रथयात्रा की शोभा बढाई, रथय्ाात्रा के सम्पूर्ण मार्ग मे अटका प्रसाद वितरित किया गया।
रथयात्रा मे सबसे आगे धर्म ध्वज, ढोल ढमाके व ऊॅट व बैण्ड के साथ भगवान चारभुजानाथ की चांदी की रेवाडी और उसके बाद मनोज एण्ड रिया पार्टी दिल्ली द्वारा सजाई गई। रथयात्रा के नया बाजार चौपड पहुंचने पर अखिल भारतीय्ा अग्रवाल संगठन की ओर से संरक्षक चॉदकरण अग्रवाल, अघ्यक्ष अशोक गोयल, महासचिव एस. एन. मोदी, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द अग्रवाल तथा स्वरूपचन्द बंसल आदि ने भगवान की आरती उतारी एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर विजय जैन व अन्य प्रमुख अतिथिगण भी मौजूद थें, अग्रवाल पंचायत मारवाडी धडा के अध्यक्ष दीपचन्द श्रीया, सचिव छोटेलाल गोयल, मेला संयोजक सुरेश बीकानेरिय व उत्तमचन्द कन्दोई ने अतिथियों का माल्यरापण व साफा पहनाकर तथा शाल ओढाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved