For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102962476
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जातिगत जनगणना के मुद्दे को केंद्र सरकार ने किया स्वीकार-राठौड़ |  Ajmer Breaking News: पुष्कर तीर्थ नगरी में क्षत्रिय (राजपूत) सामूहिक विवाह समिति की ओर से अक्षया तृतीया के मौके पर आज जयमल कोट में समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन |  Ajmer Breaking News: किशनगढ़ से आए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर, आईजी, और एसपी को सौंपा ज्ञापन |  Ajmer Breaking News: अजमेर में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 11 लाख की ऑनलाइन ठगी, साइबर थाने में मामला दर्ज |  Ajmer Breaking News: , भगवान परशुराम सर्कल स्थित भगवान परशुराम जी मंदिर पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया। |  Ajmer Breaking News: मंगलवार देर रात पालरा इंडस्ट्रियल एरिया में गत्ते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, |  Ajmer Breaking News: अक्षय तृतीया के मौके पर संस्था के जागरूकता अभियानों द्वारा रूकवाए पांच बाल विवाह |  Ajmer Breaking News: भगवान परशुराम संपूर्ण मानवता के लिए आदर्श-श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: वासुदेव देवनानी के निवास पर नामदेव समाज द्वारा स्वागत व अभिनन्दन |  Ajmer Breaking News: कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमलें को लेकर  को पुष्कर पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।  | 

World News:

August 14, 2017

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अमेरिकी अधिकारी का दावा - उत्तर कोरिया की तरफ से हमला जल्द नहीं

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: पिछले कुछ समय में अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. उत्तर कोरिया के लगातार चल रहे मिसाइल परीक्षण से विश्व के कई देश चिंतित हैं. अमेरिका के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि उत्तर कोरिया की ओर से हमला सन्निकट नहीं है, लेकिन उन्होंने अगाह किया है कि युद्ध की संभावना एक दशक पहले की तुलना में कहीं ज्यादा है. सीआईए निदेशक माइक पोम्पो ने ‘सीबीएस न्यूज’ से एक साक्षात्कार में कहा कि ट्रंप प्रशासन ने युद्ध की तैयारियों को लेकर किसी तरह की हिचकिचाहट नहीं दिखाकर अच्छा काम किया है.

August 13, 2017

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही, 30 लोगों की हुई मौत

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़:  नेपाल में मानसून की भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ व भूस्खलन में करीब 30 लोगों की मौत हो गई है. काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से सुनसारी में सात, झापा और सिंधुली में चार-चार और सरलही, मोरंग व बांके में तीन-तीन व दंग व बारा में दो-दो लोगों की जानें गई हैं. मकवानपुर व पल्पा में बाढ़ व भूस्खलन से एक-एक मौत हुई है.जिला प्राकृतिक आपदा राहत समिति ने अपनी आपात बैठक में बाढ़ से करीब 50,000 लोगों के बुरी तरह से प्रभावित होने का अनुमान जताया है. इससे खाद्य पदार्थो व दूसरे सामानों को भी नुकसान पहुंचा है.

August 13, 2017

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: ब्रिटेन: उल्का पिंडों की अद्भुत बरसात, देखकर लोगों ने कहा-अविश्वसनीय

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: ब्रिटेन के कई हिस्सों में शनिवार को उल्का पिंडों की बरसात हुई. बीबीसी के मुताबिक, ब्रिटेन में शनिवार रात को इस तरह का अद्भुत नजारा देखने को मिला. इस खगोलीय घटना को दुनिया के अन्य हिस्सों में भी देखा गया है. इस अद्भुत नजारे को देखने वालों ने सोशल मीडिया पर इसका अनुभव साझा किया.

August 13, 2017

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान पृथ्‍वी के आयनमंडन का अध्‍ययन करेगी नासा

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: आगामी पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान धरती के आयनमंडल यानी आयनोस्‍फेयर के अध्‍ययन की तैयारी पूरी कर ली है. 21 अगस्‍त को चंद्रमा सूर्य के सामने होगा और वह भी थोड़े लंबे समय के लिए जिससे अमेरिका में थोड़ी देर के लिए दिन धुंधली रात में तब्‍दील हो जाएगा. चंद्रमा की छाया सूर्य की रोशनी को रोक देगी और अगर मौसम साफ रहा तो लोग सूर्य के बाहरी परिमंडल को देख पाएंगे जिसे कोरोना कहा जाता है.हालांकि पूर्ण सूर्य ग्रहण के कुछ अति सूक्ष्‍म या नजर नहीं आने वाले प्रभाव भी होंगे जैसे कि सूर्य से आने वाले अल्‍ट्रावायलेट रेडिएशन में जबरदस्‍त गिरावट. आपको बता दें कि इसी अल्‍ट्रावायलेट रेडिएशन की भी पृथ्‍वी के वायुमंडल की आयोनाइज्‍ड सतह बनती है जिसे आयनमंडल कहा जाता है. वायुमंडल का यह क्षेत्र सूर्य की स्थितियों के अनुसार फैलता और सिकुड़ता रहता है और वैज्ञानिक ग्रहण को रेडीमेड एक्‍सपेरिमेंट की तरह इस्‍तेमाल करेंगे

August 13, 2017

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से 30 लोगों की मौत, बिराटनगर हवाईअड्डे में घुसा पानी

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: नेपाल के कई जिलों में लगातार बारिश से आई बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग विस्थापित हो गए. गृह मंत्रालय के अनुसार दक्षिणी नेपाल के सुन्सारी जिले में 7 लोग मारे गए हैं. इसके अलावा सिंधुली जिले में 4, झापा में 4, बांके, मोरांग एवं पंच्छतर जिलों में 3-3 लोगों की मौत हो गई है. कई अन्य जिलों में भी मौतें हुई हैं.

August 13, 2017

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: बीजिंग में लगातार हो रही बारिश से 360 उड़ानें रद्द

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: चीन की राजधानी बीजिंग में लगातार हो रही बारिश की वजह से शनिवार को 360 उड़ानों को रद्द कर दिया गया. हवाईअड्डा प्रशासन ने बताया कि विमान का परिचालन गंभीर रूप से प्रभावित है. उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे तक यहां करीब 234 उड़ानें आनी थीं और 181 विमानों को यहां से उड़ान भरना था. सभी उड़ानों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. शुक्रवार को भी 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गईं थीं.

August 13, 2017

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: पाक में ऐसा कानून लाएंगे, जिससे प्रधानमंत्रियों को अचानक बर्खास्‍त नहीं किया जा सकेगा: नवाज शरीफ

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: पाकिस्तान के बर्खास्त प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि वह देश के पुराने और दोषपूर्ण तंत्र की जगह नया कानून लाने का प्रयास करेंगे जो प्रधानमंत्रियों को अचानक निष्कासित करने को खत्म करेगा.शरीफ ने इस्लामाबाद से लाहौर तक की रैली के अंतिम चरण में कहा कि उनकी पार्टी की सरकार नया संविधान लाने का प्रयास शुरू करने जा रही है.

August 13, 2017

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में 6.4 तीव्रता का तेज भूकंप: USGS

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में आज भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 6.4 मापी गई. भूकंप विशेषज्ञों का कहना है कि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है.अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार सुबह 10 बजकर 08 मिनट पर आए इस भूकंप का अधिकेन्द्र बेंगकुलु से 73 किलोमीटर दूर पश्चिम में जमीन से 35 किलोमीटर की गहराई पर था.भूकंप के झटके इतने तेज थे कि घबराए हुए लोग अपने घरों से बाहर निकल आये.

August 13, 2017

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: यहूदी नरसंहार और दो विश्व युद्ध देखने वाले शख्स ने तोड़ा दम

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: दोनों विश्व युद्ध देखने और यहूदी नरसंहार शिविर से जीवित बचने वाले दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति इस्राइल क्रिस्टाल का उनके 114वें जन्मदिन से महज कुछ महीने पहले निधन हो गया है. उनके परिवार ने उक्त जानकारी दी. उनके पौत्र ओरेन क्रिस्टाल ने बताया कि इस्राइल का निधन शुक्रवार को हुआ. ओरेन ने एपी को बताया, उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है. वह हर साल अपनी जिन्दगी कुछ ऐसे जीते थे, जैसे दूसरे कई वर्षों में जी पाते हैं.

August 13, 2017

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: वर्जीनिया में श्वेत समुदाय की रैली के दौरान 3 मरे, 20 घायल

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़:  वर्जीनिया के चेरलोट्टेसविल्ले में श्वेत श्रेष्ठतावादी समूह की रैली के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वर्जीनिया के गवर्नर टेरी मैक्कुलिफ के हवाले से बताया कि एक कार द्वारा भीड़ को टक्कर मारने के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. शहर के बाहर पुलिस का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट और एक यात्री की मौत हो गई. इस तरह कुल मिलाकर तीन लोगों की मौत हुई है. महापौर माइक सिग्नर ने हमले के बाद ट्वीट कर कहा कि हमें दुख है कि इस हादसे में एक शख्स ने जान गंवा दी. मैं सभी लोगों से घर लौट जाने का आग्रह करता हूं.एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक कार श्वेत लोगों की रैली में शामिल लोगों पर चढ़ गई. हालांकि, कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

August 13, 2017

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: जमी हुई झीलों में जिंदा रहने के लिए ये तरकीब अपनाती हैं गोल्डफिश

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: वैज्ञानिकों ने पता लगा लिया है कि कड़कड़ाती ठंड में जमी हुई झीलों में जिंदा रहने के लिए किस तरह गोल्डफिश एल्कोहल का निर्माण करती है. इसकी यह खासियत इसे इंसानी देखरेख में रहने वाले अत्यधिक अनुकूलन योग्य पालतू जीवों में से एक बनाती है.इंसान और अन्य कशेरूकी जीव ऑक्सीजन के बिना कुछ ही मिनट में मर जाते हैं. फिर भी गोल्डफिश और उनसे संबंधित जंगली जीव जैसे क्रूशियन कार्प कई दिन तक और कई बार कई माह तक बर्फ से ढके तालाबों में ऑक्सीजन मुक्त पानी में जीवित रह जाते हैं.इस दौरान मछलियां हवा की गैरमौजूदगी में लैक्टिक एसिड को एथेनॉल में बदल पाती हैं. यह उनके गलफड़ों से होता हुआ आसपास के पानी में आ जाता है और शरीर में लैक्टिक एसिड हानिकारक निर्माण को रोकता है.

August 13, 2017

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: मिस्र: पुलिस वाहन पर हमला, दो पुलिसकर्मियों की मौत-6 घायल

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: मिस्र के अशांत शहर उत्तरी सिनाई में आज तड़के एक बम विस्फोट की जद में आने से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए. मेडिकल और सुरक्षा सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.सूत्रों ने बताया कि अल-अरीश के साहेल अल-बहर से गुजरने के दौरान पुलिस वाहन सड़क किनारे लगे एक बम की विस्फोट के जद में आ गया. विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.उत्तरी सिनाई में साल 2011 की क्रांति में पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को अपदस्थ किए जाने के बाद यहां कई हमले हुए हैं. इन हमलों में ज्यादातर सैन्यकर्मियों और पुलिसबलों को निशाना बनाया गया है




Google Ads


Horizon Career Consultant
ABS Hospital
Vijay Bakery

Video Gallery


Google Ads

© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved