August 12, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने अमेरिका या उसके किसी सहयोगी देश के किसी क्षेत्र के खिलाफ कोई प्रतिकूल कार्रवाई की तो उसे 'सच में पछताना' पड़ेगा. इस बीच एक शीर्ष अमेरिकी कमांडर ने कहा कि उनका मानना है कि भारत, उत्तर कोरिया के संकट को खत्म करने में भूमिका निभा सकता है. वह उत्तर कोरियाई नेतृत्व को उसके परमाणु कार्यक्रमों से पैदा हो रहे खतरे की गंभीरता को समझाने में मदद कर सकता है. अमेरिका प्रशांत कमांड के कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस का कहना है कि इसका फैसला भारत को करना है कि वह किस तरह की भूमिका निभाना चाहता है.
August 12, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने गुआम या अमेरिका के किसी अन्य क्षेत्र के खिलाफ कोई प्रतिकूल कार्रवाई की उसे 'सच में पछताना' पड़ेगा. ट्रंप ने न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में संवाददाताओं से कहा, 'अगर वह (किम जोंग-उन) खुल्लम-खुल्ला धमकी देते हैं जैसा कि वह और उनका परिवार कई वर्षों से दे रहा है या वह गुआम या अमेरिकी क्षेत्र या अमेरिका के किसी सहयोग के क्षेत्र के संबंध में कुछ करते हैं तो उन्हें सच में इस पर पछताना होगा और उन्हें जल्द ही पछताना होगा.' ट्रंप बेडमिंस्टर में अपने घर में गर्मियों की छुट्टियां बिता रहे हैं.
August 12, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: तुर्की पुलिस ने एलाजिग प्रांत में शुक्रवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 22 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. आईएस के खिलाफ जांच के सिलसिले में उन्हें कई जगह पर अभियान चलाकर एक साथ हिरासत में लिया गया है. तुर्की अधिकारियों ने गुरुवार को रूसी मूल के एक संदिग्ध आईएस आतंकवादी को उस वक्त हिरासत में लिया था, जब वह एक अमेरिकी विमान पर ड्रोन से हमला करने की योजना बना रहा था.
August 12, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: मिस्र के तटीय शहर अलेक्जेंड्रिया में शुक्रवार को दो ट्रेनों की टक्कर में 41 लोग मारे गए और करीब 180 घायल हो गए. स्वास्थ्य मंत्राालय के अधिकारियों ने बताया कि मिस्र की राजधानी काहिरा से अलेक्जेंड्रिया जा रही ट्रेन ने पोर्ट सईद की तरफ से आ रही ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि खुर्शीद इलाके में दोनों ट्रेनों की टक्कर हो गई.
August 12, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: डोकलाम पर जारी विवाद के बीच भारतीय और चीन के सेना के बीच आज मेजर जनरल स्तर पर बातचीत नाथूला मे फ्लैग लेवल मीटिंग बिना किसी नतीजे के खत्म हुई. सूत्रों से पता चला है कि चीन इस बात पर जोर डाल रहा है कि भारत डोकलाम से अपने सैनिक हटाये वही भारत का कहना है कि चीन जब तक सड़क बनाने का उपकरण नहीं हटाता वो अपनी सेना नहीं हटाएगा. दोनों पक्षों ने फैसला लिया कि अपने अपने हेडक्वाटर को रिपोर्ट करेंगे. पिछले हफ्ते भी ब्रिगेडियर स्तर पर नाथूला में ही दोनों देशों के सेनाओं के बीच बातचीत हुई थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. दोनों पक्ष अपनी बात पर अड़े हैं बीते सात हफ्तों से डोकलाम में दोनों देशों की सेनाओं आमने-सामने हैं. करीब 350 सैनिक जमे हुए हैं. कोई पीछे हटने को तैयार नहीं है. कोई भी देश पहले सेना हटाने को तैयार नहीं है. .
August 12, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त डॉमिनिक मैकएलिस्टर ने आज कहा कि डोकलाम पठार का मुद्दा भारत और चीन के बीच एक द्विपक्षीय मामला है और ब्रिटेन हालात पर नजर रखे हुए है, क्योंकि क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने में हित है. डोकलाम में जारी गतिरोध पर पूछे गए सवाल के जवाब में डॉमिनिक ने कहा, ‘‘यह भारत और चीन के बीच का मुद्दा है. यह ऐसी चीज है जिस पर ब्रिटिश सरकार नजर रख रही है. एक तरह से, क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने में हित है.’’ भारत और चीन के बीच पिछले 50 दिन से डोकलाम मुद्दे पर तनातनी जारी है. इसकी शुरुआत उस वक्त हुई जब भारतीय सैनिकों ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को इलाके में सड़क बनाने से रोक दिया. बहरहाल, मैकएलिस्टर ने कहा कि यह मोटे तौर पर भारत और चीन के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा है. ब्रिटेन में भारतीय छात्रों पर ब्रेग्जिट के असर के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त ने बेंगलूर में कहा कि वीजा नियमों के मामले में ब्रेग्जिट के पहले और बाद के हालात नहीं बदले हैं.
August 11, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने कंपनी में महिला पुरुष के बीच भेदभाव के मुद्दे पर बुलाई गई आंतरिक टाउनहॉल बैठक को रद्द कर दिया है. कर्मचारी के प्रबंधन से सवाल कंपनी की आंतरिक मैसेजिंग सेवा से आनलाइन लीक हो गए.पिचाई ने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कहा कि गूगल के कई कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और उन्हें आशंका है कि टाउनहॉल में बोलने पर उन्हें बाहर किया जा सकता है.
August 11, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: पाकिस्तान के गृहमंत्री अहसन इकबाल ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के इस्लामाबाद से लाहौर जाने वाले विमान में किसी आम नागरिक की तरह आम यात्रियों के साथ यात्रा कर सबको चकित कर दिया.‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार पूर्ववर्ती नवाज शरीफ सरकार में योजना एवं विकास मंत्री रहे इकबाल को बगैर किसी प्रोटोकॉल के इस्लामाबाद से लाहौर जाने वाले पीआईए के एक विमान में देखा गया था.प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के नेतृत्व वाली नयी सरकार में उन्हें गृह मंत्री के तौर पर चुना गया था. विमान से उतरकर मंत्री अन्य यात्रियों के साथ ही यात्री वैन में बैठ गए. इसके बाद वह आगमन स्थल पर पहुंचे. उनके साथ एफआईए, एएसएफ, सीमा शुल्क, पुलिस का कोई कर्मचारी नहीं था. किसी अन्य यात्री की तरह वह भी लाउंज तक चलकर गए और कार में बैठकर घर के लिए रवाना हो गए.
August 11, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार को आग लग गई. आग बुझाने में 10 से अधिक दमकल वाहन जुटे हैं. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बचावकर्मी उस मंजिल पर स्थित विभिन्न एयरलाइनों के कार्यालयों को खाली कराने में लगे हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
August 11, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: फिलीपीन की राजधानी मनीला और आसपास के इलाकों में आज 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिसने इमारतों को हिला दिया. बहरहाल, अभी जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है भूकंप स्थानीय समयानुसार एक बजकर 28 मिनट पर लियान शहर के तट के निकट आया और इसका केंद्र 173 किलोमीटर की गहराई में था. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने ज़लज़ले की तीव्रता 6.2 मापी है.संस्थान के निदेशक रेनातो सोलिदम ने सरकारी टीवी पर कहा कि भंकूप के केंद्र की गहराई को देखते हुए हमें उससे किसी प्रकार की क्षति की उम्मीद नहीं है. भूकंप के केंद्र के करीब स्थित शहर में एक बचाव अधिकारी ने भी कहा कि किसी प्रकार के नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
August 11, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अफगानिस्तान के फराह प्रांत में अचानक हुए बम विस्फोट में 30 तालिबानी आतंकवादी मारे गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि यह विस्फोट गुरुवार को बाला बुलुक जिले के पेवा पसाव इलाके में आतंकवादियों द्वारा सरकारी सुरक्षा बलों के ठिकानों पर हमले की कोशिश के दौरान हुआ. उन्होंने कहा, जैसे ही आतंकवादी हमले के लिए तैयार हुए, एक आत्मघाती हमलावर की जैकेट में विस्फोट हो गया.अधिकारी ने कहा कि इस विस्फोट में कई आतंकवादी घायल भी हो गए. तालिबानी आतंकवादी अफगानिस्तान में अप्रैल में वार्षिक विद्रोह शुरू करने के बाद से कई लोगों को मार चुके हैं. ईरान से लगे प्रांत में सुरक्षा बलों व तालिबान आतंकवादियों के बीच बीते कुछ सालों से संघर्ष हो रहा है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved