Post Views 881
August 11, 2017
पाकिस्तान के गृहमंत्री अहसन इकबाल ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के इस्लामाबाद से लाहौर जाने वाले विमान में किसी आम नागरिक की तरह आम यात्रियों के साथ यात्रा कर सबको चकित कर दिया.‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार पूर्ववर्ती नवाज शरीफ सरकार में योजना एवं विकास मंत्री रहे इकबाल को बगैर किसी प्रोटोकॉल के इस्लामाबाद से लाहौर जाने वाले पीआईए के एक विमान में देखा गया था.प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के नेतृत्व वाली नयी सरकार में उन्हें गृह मंत्री के तौर पर चुना गया था. विमान से उतरकर मंत्री अन्य यात्रियों के साथ ही यात्री वैन में बैठ गए. इसके बाद वह आगमन स्थल पर पहुंचे. उनके साथ एफआईए, एएसएफ, सीमा शुल्क, पुलिस का कोई कर्मचारी नहीं था. किसी अन्य यात्री की तरह वह भी लाउंज तक चलकर गए और कार में बैठकर घर के लिए रवाना हो गए.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved