Post Views 781
August 12, 2017
डोकलाम पर जारी विवाद के बीच भारतीय और चीन के सेना के बीच आज मेजर जनरल स्तर पर बातचीतनाथूला मे फ्लैग लेवल मीटिंग बिना किसी नतीजे के खत्म हुई. सूत्रों से पता चला है कि चीन इस बात पर जोर डाल रहा है कि भारत डोकलाम से अपने सैनिक हटाये वही भारत का कहना है कि चीन जब तक सड़क बनाने का उपकरण नहीं हटाता वो अपनी सेना नहीं हटाएगा. दोनों पक्षों ने फैसला लिया कि अपने अपने हेडक्वाटर को रिपोर्ट करेंगे. पिछले हफ्ते भी ब्रिगेडियर स्तर पर नाथूला में ही दोनों देशों के सेनाओं के बीच बातचीत हुई थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. दोनों पक्ष अपनी बात पर अड़े हैं. बीते सात हफ्तों से डोकलाम में दोनों देशों की सेनाओं आमने-सामने हैं. करीब 350 सैनिक जमे हुए हैं. कोई पीछे हटने को तैयार नहीं है. कोई भी देश पहले सेना हटाने को तैयार नहीं है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved