Post Views 741
August 11, 2017
फिलीपीन की राजधानी मनीला और आसपास के इलाकों में आज 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिसने इमारतों को हिला दिया. बहरहाल, अभी जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है भूकंप स्थानीय समयानुसार एक बजकर 28 मिनट पर लियान शहर के तट के निकट आया और इसका केंद्र 173 किलोमीटर की गहराई में था. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने ज़लज़ले की तीव्रता 6.2 मापी है. संस्थान के निदेशक रेनातो सोलिदम ने सरकारी टीवी पर कहा कि भंकूप के केंद्र की गहराई को देखते हुए हमें उससे किसी प्रकार की क्षति की उम्मीद नहीं है. भूकंप के केंद्र के करीब स्थित शहर में एक बचाव अधिकारी ने भी कहा कि किसी प्रकार के नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved