August 11, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: चीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर में उसके कृत्रिम द्वीप के पास से अमेरिकी युद्धपोत के गुजरने पर नाखुशी जताई और अमेरिका के इस कदम के बाद चीन की नौसेना ने अमेरिकी युद्धपोत को वापस लौटने की चेतावनी दी. जेंग ने कहा, 'चीन इस कदम से बेहद नाखुश है.' उन्होंने कहा कि चीन, अमेरिका के समक्ष आधिकारिक विरोध दर्ज कराएगा. वहीं अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि यूएसएस जॉन एस मैक्केन 'नौवहन की स्वतंत्रता' के तहत मिसचीफ रीफ से छह समुद्री मील के भीतर से कल गुजरा था. चीन ने इस कृत्रिम द्वीप का निर्माण किया है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेग शुआंग ने कहा कि यूएसएस जॉन एस मैक्केन युद्धपोत ने चीन और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है और देश की संप्रभुता तथा सुरक्षा को 'गंभीर' रूप से नुकसान पहुंचाया है.
August 11, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: पड़ोसी चीन की धमकियों का जवाब देने के लिए भारतीय फौज पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि भारतीय फौजियों ने सीमा से सटे नाथंग गांव को खाली करा दिया है. इन दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिका की भी एंट्री हो गई है. अमेरिकी नेवी ने ऐसा कदम उठाया है जो चीन की मुश्किलें बढ़ा सकता है. अमेरिका ने अपना युद्धपोत चीन सागर के करीब पहुंचा दिया है. न्यूज एजेंसी रायटर के मुताबिक अमेरिकी युद्धपोत चीन के कृत्रिम द्वीप के नजदीक पहुंच गया है. अमेरिका के इस कदम के बाद चीन ने इस पर चिंता जाहिर की है.
August 11, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: प्रधानमंत्री पद छोड़ने के लिए मजबूर किए जाने को लेकर न्यायपालिका की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान के 20 करोड़ लोगों का अपमान है कि उनके द्वारा निर्वाचित नेता को एक ही झटके में पद से बेदखल कर दिया गया. पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ ने इस्लामाबाद से लाहौर तक ग्रैंड ट्रैंक रोड के जरिए अपनी यात्रा के दूसरे दिन समर्थकों से कहा, यह पाकिस्तान के 20 करोड़ लोगों का अपमान है. आपने मेरे लिए वोट दिया और 5 माननीय जजों ने एक ही झटके में मुझे घर भेज दिया.
August 11, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की और आपसी हित के कई मुद्दों पर चर्चा की. बे ऑफ बंगाल इनिशएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेकनिकल एंड इकोनॉमिक कोआपरेशन (बिमस्टेक) की 15वीं मंत्री स्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए दो दिनों की यात्रा पर यहां आई सुषमा ने देउबा से बालुवतार में उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की.जून में सत्ता साझेदारी के समझौते के तहत देउबा के प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक है. रिपब्लिका अखबार ने देउबा के एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने आपसी हित के कई मुद्दों पर चर्चा की. सूत्र ने बताया, दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
August 11, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: चीन के शांक्सी प्रांत में गुरुवार रात एक एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में 37 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए.शांक्सी के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के मुताबिक, कोच सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू सिटी से हेनान प्रांत के लुओयांग शहर की ओर जा रहा था. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बचाव कार्य चल रहा है.
August 11, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: भारत-चीन सीमा पर डोकलाम मुद्दे पर दोनों देशों के बीच लंबे समय से जारी गतिरोध के बीच अमेरिका ने बातचीत करके समस्या सुलझाने का सुझाव दिया है. अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि वह चाहता है कि सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में चल रहे गतिरोध पर भारत और चीन आपस में बातचीत करें भारतीय सेना द्वारा चीनी सेना को डोकलाम क्षेत्र में सड़क बनाने से रोकने के कारण शुरू हुआ यह गतिरोध 50 दिन से ज्यादा वक्त से जारी है
August 11, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: भारत और अमेरिका हैदराबाद में 28 नवंबर से वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन की सह-मेजबानी करेंगे और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य दोनों देशों के उद्यमियों को एक साथ लाना है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि यह सम्मेलन उद्यमियों को एकसाथ लाने का अद्वितीय अवसर है. उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी प्रतिनिधमंडल के नेता के रूप में जीईएस 2017 हैदराबाद में इवांका ट्रंप की उपस्थिति को लेकर आशांन्वित हैं. यह सम्मेलन नीति आयोग द्वारा विदेश मंत्रालय के समन्वय से आयोजित किया जा रहा है
August 11, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को नई चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उत्तर कोरिया ने अमेरिका या उसके किसी सहयोगी देश पर हमला करने के बारे में सोचा भी तो उसके साथ ऐसा होगा जो उसने कभी सोचा भी नहीं होगा.ट्रंप ने मंगलवार को दिए अपने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि संदेश उतना कड़ा नहीं था और अब यह वक्त अमेरिका के लोगों के लिए कदम उठाने का है. ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि अगर उत्तर कोरिया, अमेरिका को धमकाता है तो उसे विध्वंस का सामना करना पड़ेगा.
August 11, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: बीजिंग: पश्चिमोत्तर चीन के शान्शी प्रांत में शिआन- हान्झोंग एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की रात में एक बस के सुरंग की दीवार से टकराने पर कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए.सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने शान्शी जनसुरक्षा विभाग के हवाले से बताया कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 34 मिनट पर हुई, जब यात्रियों को ले जा रही एक मिनी बस एक्सप्रेसवे पर किनलिंग सुरंग की दीवार से जा टकराई.बस चेंगदू शहर से हेनान प्रांत के लुओयांग शहर जा रही थी. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और बचाव कार्य जारी है.
August 11, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: मैक्सिको सिटी: मैक्सिको की जेल में कैदियों के दो समूहों के बीच हुए भीषण संघर्ष हो गया जिससे नौ लोगों की मौत हो गई. यह घटना रेयनोसा शहर की एक जेल में गुरुवार को हुई.सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘कैदियों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान नौ कैदियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.’’ यह संघर्ष ऐसे समय में हुआ जब गुरुवार को कैदियों और उनके परिजन के मिलने का दिन था और रक्षकों का ध्यान ‘‘(कैदियों के) परिजन की रक्षा करने में केंद्रित था.क्षमता से अधिक कैदियों वाली मैक्सिको की जेलों में इस प्रकार के संघर्ष की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved