Post Views 841
August 11, 2017
चीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर में उसके कृत्रिम द्वीप के पास से अमेरिकी युद्धपोत के गुजरने पर नाखुशी जताई और अमेरिका के इस कदम के बाद चीन की नौसेना ने अमेरिकी युद्धपोत को वापस लौटने की चेतावनी दी. जेंग ने कहा, 'चीन इस कदम से बेहद नाखुश है.' उन्होंने कहा कि चीन, अमेरिका के समक्ष आधिकारिक विरोध दर्ज कराएगा. वहीं अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि यूएसएस जॉन एस मैक्केन 'नौवहन की स्वतंत्रता' के तहत मिसचीफ रीफ से छह समुद्री मील के भीतर से कल गुजरा था. चीन ने इस कृत्रिम द्वीप का निर्माण किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेग शुआंग ने कहा कि यूएसएस जॉन एस मैक्केन युद्धपोत ने चीन और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है और देश की संप्रभुता तथा सुरक्षा को 'गंभीर' रूप से नुकसान पहुंचाया है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved