Post Views 781
August 13, 2017
नेपाल में मानसून की भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ व भूस्खलन में करीब 30 लोगों की मौत हो गई है. काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से सुनसारी में सात, झापा और सिंधुली में चार-चार और सरलही, मोरंग व बांके में तीन-तीन व दंग व बारा में दो-दो लोगों की जानें गई हैं. मकवानपुर व पल्पा में बाढ़ व भूस्खलन से एक-एक मौत हुई है.जिला प्राकृतिक आपदा राहत समिति ने अपनी आपात बैठक में बाढ़ से करीब 50,000 लोगों के बुरी तरह से प्रभावित होने का अनुमान जताया है. इससे खाद्य पदार्थो व दूसरे सामानों को भी नुकसान पहुंचा है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved