Post Views 831
August 13, 2017
दोनों विश्व युद्ध देखने और यहूदी नरसंहार शिविर से जीवित बचने वाले दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति इस्राइल क्रिस्टाल का उनके 114वें जन्मदिन से महज कुछ महीने पहले निधन हो गया है. उनके परिवार ने उक्त जानकारी दी. उनके पौत्र ओरेन क्रिस्टाल ने बताया कि इस्राइल का निधन शुक्रवार को हुआ. ओरेन ने एपी को बताया, उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है. वह हर साल अपनी जिन्दगी कुछ ऐसे जीते थे, जैसे दूसरे कई वर्षों में जी पाते हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved