Post Views 821
August 13, 2017
मिस्र के अशांत शहर उत्तरी सिनाई में आज तड़के एक बम विस्फोट की जद में आने से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए. मेडिकल और सुरक्षा सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.सूत्रों ने बताया कि अल-अरीश के साहेल अल-बहर से गुजरने के दौरान पुलिस वाहन सड़क किनारे लगे एक बम की विस्फोट के जद में आ गया. विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.उत्तरी सिनाई में साल 2011 की क्रांति में पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को अपदस्थ किए जाने के बाद यहां कई हमले हुए हैं. इन हमलों में ज्यादातर सैन्यकर्मियों और पुलिसबलों को निशाना बनाया गया है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved