अजमेर न्यूज़: राम प्रसाद घाट पर बैठे जायरीनों को पुलिस ने खदेड़ा। एक के बाद एक डूबने से हो रही मौतों को रोकने के लिए उठाया कदम। जायरीनों ने जताई नाराजगी।
अजमेर न्यूज़: जेएलएन अस्पताल में अव्यवस्थाओं का फैला जंजाल। एक्सरे मशीन का प्रिन्टर खराब तो जगह जगह गंदगी का लगा है ढेर। इमरजेंसी में भी कई चिकित्सा उपकरण पड़े हैं खराब।
अजमेर न्यूज़: पन्द्रह सौ रुपए हो सकता है बच्चे को स्कूल भेजने का खर्च। बालवाहिनी वाहनों के खिलाफ याताचयात विभाग हुआ सख्त। नहीं चलने देगा गैस किट वाले वाहनों को। 13 से अधिक बच्चे भी नहीं ले जा सकेंगे।