Post Views 1291
July 5, 2017
राम प्रसाद घाट पर बैठे जायरीनों को पुलिस ने खदेड़ा। एक के बाद एक डूबने से हो रही मौतों को रोकने के लिए उठाया कदम। जायरीनों ने जताई नाराजगी।
सिटी रिपोर्ट। अजमेर
राम प्रसाद घाट पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। बुधवार को गंज थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रामप्रसाद घाट के बाहर डेरा डाले बैठे जायरीनों को खदेड़ कर भगा दिया तो वहीं कुछ जायरीनों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है । पुलिस की इस कार्रवाई से अलसुबह रामप्रसाद घाट के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया कई। पुलिस की अचानक होने वाली कार्रवाई से सकपकाए जायरीनों ने पुलिस की इस कार्यवाही को गलत बताया है। जायरीनों का कहना था कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी ही नहीं है कि रामप्रसाद घाट पर ठहरना मना या फिॅर गलत है। दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों ने इस कार्यवाही हादसे रोकने के लिए आश्वयक कदम बताया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved