December 10, 2018
December 10, 2018
December 10, 2018
December 9, 2018
December 9, 2018
December 9, 2018
December 8, 2018
राजस्थान न्यूज़: जयपुर. राजस्थान की 15वीं विधानसभा के लिए 74.08% मतदान हुआ।मतदान में प्रदेशवासियों ने भारी उत्साह दिखाया। गांव से लेकर शहर तक बूथों पर उत्सव सा माहौल रहा। शादी समारोह की व्यस्तता के बीच लोगों ने वोटिंग को महत्व दिया। इतना ही नहीं, कठिन परिस्थितियों में भी लोग वोट डालना नहीं भूले। बुजुर्ग भी लोकतंत्र के इस महापर्व में आहुति देने से पीछे नहीं रहे।
December 8, 2018
December 7, 2018
राजस्थान न्यूज़: वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भींडर में गुरुवार रात को मारपीट तथा तोड़फोड़ के बाद तनाव हो गया। कांग्रेस ने जनता सेना कार्यकर्ताओं पर कार में तोड़-फोड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है। कांग्रेस प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शक्तावत आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में धरने पर बैठ गए। विधायक भींडर का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, घटना के वक्त वे कुराबड़ में थे। कांग्रेस नेता राहुल जैन ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि शक्तावत से मिलकर कार से गांव जा रहे थे। आरोप लगाया कि भींडर रेलवे स्टेशन के पास जनता सेना प्रत्याशी और वर्तमान विधायक रणधीर सिंह भींडर, उनका पुत्र प्रणवीर सिंह, पू्र्व चेयरमैन गोवर्धन लाल भोई, हितेश व्यास, उप प्रधान देवीलाल जाट व पचास अन्य लोगों ने उसकी स्कॉर्पियो कार रुकवाई और कार में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। धारदार हथियारों से हमलाकर राहुल व उसके साथी भूपेंद्र सिंह शक्तावत को घायल कर दिया। 6 तोला सोने की चेन लूट का भी आरोप लगाया। सूचना पर गजेंद्र सिंह शक्तावत और कार्यकर्ता थाने के बाहर एकत्र हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए। गिरफ्तारी नहीं होने पर कार्यकर्ताओं के साथ भींडर के निवास पर जाने कीजचेतावनी दी। पुलिस की काफी समझाइश के बाद शुक्रवार शाम 5 बजे तक गिरफ्तारी नहीं होने पर फिर से धरना देने की चेतावनी दी। थानाधिकारी मान सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर रहे हैं।
December 7, 2018
राजस्थान न्यूज़: चोरी और हत्या के मामले में जेल जा चुके झाड़ोल निवासी एक व्यक्ति के पास पूछताछ के लिए जाना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया। घटना बुधवार देर रात 2.30 बजे की है। पुलिस एक मामले में पूछताछ के लिए विजय उर्फ कालु के पास पहुंची। पुलिस को देख विजय तलवार लेकर क्षेत्र के ही 200 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। जब उसने पुलिस की पूछताछ से परेशान होने का ऑडियो परिजन को भेजा तो परिवार को उसके टवर पर चढ़े होने का पता चला। मौके पर पुलिस जाप्ता, एंबुलेंस सहित गांव वाले पहुंचे और समझाइश की तो 7 घंटे बाद वह नीचे उतरा। पुलिस ने तलवार बरामद कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाधिकारी चन्द्र शेखर पालीवाल ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई थी। इसके लिए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही थी। आरोपी विजय पहले भी चोरी के मुकदमों में गिरफ्तार हुआ है और उसके खिलाफ चालान भी पेश हुआ था। इसको लेकर पूछताछ के लिए थाना पुलिस गांव में गई थी।
December 6, 2018
राजस्थान न्यूज़: बुधवार को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार खत्म हुआ। इससे पहले चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी, दलों से छोड़े-बड़े नेता और कार्यकर्ता पूरे दमखम से सड़कों पर निकल पड़े। हेलिकॉप्टर दिनभर यहां से वहां उड़ते रहे। पीएम नरेन्द्र मोदी प्रचार पर ही रहे। अमित शाह और वसुंधरा राजे ने रोड शो किया। पत्रकारों से बात की। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, अशोक गहलोत, सिद्धू, कुमारी शैलजा ने सभाएं कीं, मीडिया के माध्यम से वोटर को संबोधित किया। अब, माहौल का आकलन कर रहे हैं सभी नेता-प्रत्याशी। हालांकि भीड़ का मतलब वोट नहीं होता। नरेन्द्र मोदी : पाली के सुमेरपुर और दौसा में जनसभाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाली के सुमेरपुर में अपने संबोधन में हर मोर्चे पर राहुल गांधी को घेरने का प्रयास किया। उन्हाेंने कहा कि जब तक चुनाव का बिगुल बजा नहीं था तो कांग्रेस की गाजी-बाजी कंपनी बोलने लगी कि राजस्थान में तो भाजपा साफ हो जाएगी। वे राहुल को बड़े-बड़े सपने दिखा रहे थे। दिल्ली के एसी कमरों में प्रदूषण फैला रहे थे। अब जब लगने लगा कि कांग्रेस राजस्थान में चुनाव तो हार रही है। अब उनके राग दरबारी इस फिराक में लगे हैं कि इस हार का ठीकरा नामदार के सर पर ना फूटे। सचिन पायलट : टोंक में 15 से ज्यादा सभाएं व रोड शो सवाईमाधोपुर में सभा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान के भविष्य का नवनिर्माण करने में आगामी चुनावों के परिणाम बहुत महत्वपूर्ण होंगे। पायलट ने अपील की है कि भाजपा सरकार के पिछले पांच साल के क्रियाकलापों को क्रमवार ध्यान में रखते हुए समग्र मूल्यांकन करके ही मतदान करें। भाजपा के नेताओं का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। भाजपा अपने शासन की विफलता, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और केंद्र की ओर से राजस्थान के साथ भेदभाव पर पिछले पांच सालों में हमारे द्वारा लगातार पूछे गये प्रश्रों पर चुप रही।