Post Views 11
December 7, 2018
चोरी और हत्या के मामले में जेल जा चुके झाड़ोल निवासी एक व्यक्ति के पास पूछताछ के लिए जाना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया। घटना बुधवार देर रात 2.30 बजे की है। पुलिस एक मामले में पूछताछ के लिए विजय उर्फ कालु के पास पहुंची। पुलिस को देख विजय तलवार लेकर क्षेत्र के ही 200 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया।
जब उसने पुलिस की पूछताछ से परेशान होने का ऑडियो परिजन को भेजा तो परिवार को उसके टवर पर चढ़े होने का पता चला। मौके पर पुलिस जाप्ता, एंबुलेंस सहित गांव वाले पहुंचे और समझाइश की तो 7 घंटे बाद वह नीचे उतरा। पुलिस ने तलवार बरामद कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाधिकारी चन्द्र शेखर पालीवाल ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई थी। इसके लिए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही थी। आरोपी विजय पहले भी चोरी के मुकदमों में गिरफ्तार हुआ है और उसके खिलाफ चालान भी पेश हुआ था। इसको लेकर पूछताछ के लिए थाना पुलिस गांव में गई थी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved