Post Views 31
July 11, 2025
श्री खाटू श्याम यात्रा सेवा समिति की ओर से सांवरिया सेठ धार्मिक यात्रा शनिवार सुबह अजमेर जोन्सगंज से होगी रवाना
तीन बसों के माध्यम से वार्ड की 168 महिलाएं यात्रा में होंगी शामिल, खाटू श्याम यात्रा सेवा समिति की ओर से चाय नाश्ते और दोनों टाइम के भोजन की की गई है व्यवस्था
अजमेर। श्री खाटू श्याम यात्रा सेवा समिति की ओर से पवित्र सावन महीने के शुभ मौके पर इस बार श्री सांवरिया सेठ धार्मिक स्थल की यात्रा वार्ड नंबर 41 और वार्ड नंबर 35 की मातृ शक्ति के लिए कराई जाने का निर्णय समिति द्वारा किया है।
जिसकी पहली यात्रा दिनांक 12 जुलाई 2025 को प्रातःकाल 4:00 बजे नरसिंहपुर जौन्स गंज स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर से तीन बसों द्वारा रवाना होगी। यात्रा के लिए 168 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन संपूर्ण कर लिया गया है और उन्हें सीट नंबर भी अलॉट कर दिया गया है।
श्री खाटू श्याम यात्रा सेवा समिति के अध्यक्ष ऋषभ सिंह टाल वाले ने बताया कि वार्ड 41 और वार्ड 35 की मातृ शक्ति के लिए श्री सांवरिया सेठ मंदिर के दर्शन करने का निर्णय समिति के द्वारा लिया गया जिसके तहत यात्रा की संपूर्ण तैयारी पूरी कर ली गई है और 12 जुलाई 2025 की प्रातः 4:00 बजे यात्रा प्रारंभ की जाएगी।
मातृशक्ति की आस्था को देखकर बढ़ाई बसों की संख्या
अध्यक्ष ऋषभ सिंह ने बताया कि शुरुआत में एक बस जो की 56 सीटर है उसे बुक किया गया था लेकिन मातृशक्ति की आस्था को देखते हुए और रजिस्ट्रेशन कराने वाली मातृ शक्ति की भावना का सम्मान करते हुए समिति द्वारा दो अन्य बसों का इंतजाम तुरंत किया गया इस प्रकार 168 महिलाओं को इस यात्रा में शामिल कर लिया गया।
श्री खाटू श्याम यात्रा सेवा समिति के उपाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया कि इस यात्रा के दौरान महिलाओं को बस में बैठते ही एक बिस्कुट का पैकेट और एक पानी की बोतल उपलब्ध कराई जाएगी, इसके बाद बस का पहला स्टॉप नसीराबाद में होगा जहां सभी महिला श्रद्धालुओं को चाय नाश्ता दिया जाएगा नाश्ते में पोहा देने का प्रावधान है ।
इसके अलावा दूसरा स्टॉप भीलवाड़ा हरनिया महादेव मंदिर पर होगा जहां यात्रियों को फल दिए जाएंगे। जबकि तीसरा स्टॉप चित्तौड़गढ़ का किला होगा जिला भ्रमण के बाद दिन के भोजन की व्यवस्था वहीं पर की गई है।
यहां से जब बसें चलेगी तो चौथा स्टॉप आवरी माता मंदिर पर होगा तथा पांचवा स्टॉप भदेसर भेरुजी महाराज के यहां होगा तथा शाम की चाय श्रद्धालु महिलाओं को वहीं दी जाएगी। छठा स्टॉप शनि महाराज मंदिर पर तथा सातवां स्टॉप सांवरिया सेठ पुराना मंदिर और आठवां स्टॉप सांवरिया सेठ नया मंदिर पर होगा जहां रात्रि के भोजन की व्यवस्था की गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved