Post Views 21
July 11, 2025
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से संबंधित पनी ग्राम चौक व्यापारिक संगठन और डिग्गी बाजार जनरल मर्चेंट के व्यापारियों ने श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष श्री महेंद्र बंसल और रमेश लालवानी महासचिव के नेतृत्व में पननी ग्राम चौक में नगर निगम के निर्देश पर दुकानों के मध्य प्रथम फ्लोर पर पहुंचकर दुकान चालू दुकानों में माल भरे हुए दुकानों में बहुत गहरे गहरे आर पार खड्डे कर दिए जाने के प्रति दुकानदारों ने रोष प्रकट किया और नगर निगम के विरोध में प्रदर्शन करके नारे लगाए नगर निगम हाय हाय नगर निगम तेरी दादा गिरी नहीं चलेगी और जिलाधीश लोक बंधु से एवं नगर निगम के आयुक्त देसल दान चारण से व्यक्तिगत तौर से मौका मुआयना करने की मांग की और पांच दुकानदार जिनकी दुकाने संचालित हो रही थी उन्होंने दुकानों वालों ने दरगाह थाने में थाना प्रभारी दिनेश जीवदानी से मांग करी के आरोपी लोगो की तरफ से की गई तोड़फोड़ और खतरनाक तरीके से दुकानदारों का माल पड़ा हुआ और दुकानें संचालित होने में तोड़फोड़ करने की जांच दुकानों की पटटयों को तोड़कर करके दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष श्री महेंद्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी ने जिलाधीश लोक बंधु एवं देशलदान चारण सहित अतिरिक्त जिलाधीश गजेंद्र सिंह राठौड़ से मांग की है कि दुकानदारों को दोषियों से उन दुकानों को पुन उसी स्थिति में बनवा कर देने तक कारोबार नहीं किया जाएगा और व्यापारियों में बहुत रोज व्याप्त है इस अवसर पर डिग्गी बाजार के अध्यक्ष विजय गोयल पननी ग्राम चौक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सोनी सुंदर छुगानी ललित भक्तानी महेश राजानी शंकटर टेकचंदानी दिलीप धनवानी भागचंद सहित अनेक अन्य व्यापारी सम्मिलित थे
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved