Post Views 51
July 11, 2025
एनएसयूआई छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के बाहर छात्र संघ चुनाव जल्द करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन,
नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम सफेद कबूतर के माध्यम से भेजी चिट्ठी
पिछले 3 साल से छात्र संघ चुनाव नहीं हो रहे जिससे विभिन्न महाविद्यालय में व्याप्त छात्र हित की समस्याओं का समाधान भी नहीं हो पा रहा। इसी से आहत एनएसयूआई छात्र संगठन से संबंधित छात्रों ने शुक्रवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के बाहर अनोखा प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल के नाम सफेद कबूतर के माध्यम से चिट्ठी भेज कर जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का ऐलान करने की अपील की है। शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे छात्र हनीष मारोठिया और लकी जैन ने बताया कि पिछले तीन साल से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं, ऐसे में छात्र राजनीति के माध्यम से हजारों छात्रों की समस्याओं का समाधान भी नहीं हो पा रहा। महाविद्यालय प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है छात्रों की पुकार सुनने वाला कोई नहीं है। जब तक छात्र संघ महाविद्यालय में राजनीति करता है तब तक छात्र हित की बात होती है अन्यथा कोई बात नहीं सुनी जाती ना ही कोई नवाचार होता है। महाविद्यालयों के अंदर एडमिशन नहीं हो पा रहे, हो रहे हैं तो धीमी गति से हो रहे हैं, छात्रों को मूलभूत सुविधाएं और सहूलियतें नहीं मिल पा रही हैं, नियमित क्लासेस नहीं लग पा रही हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर आज की आवश्यकता है कि जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव करवाए जाए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved