Post Views 31
July 11, 2025
दयानंद महाविद्यालय में गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से डॉक्टर अनिल गुप्ता ने बताई गुरु की महिमा
दयानंद महाविद्यालय में शुक्रवार को गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में आयोजित गुरु वंदन कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर अनिल गुप्ता ने गुरु की महिमा और मेहतता बताते हुए कहां भारतीय ज्ञान परंपरा में गुरु और शिष्य के ऐसे अनेक वृतांत विद्यमान है जिन्होंने गुरु और शिष्य के बीच संबंधों का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है महाभारत रामायण वेद ऋचाएं सहित अनेक ग्रंथ और ऋषि मुनियों ने भारतीय ज्ञान परंपरा को आज विश्व की सर्वश्रेष्ठ ज्ञान परंपरा का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है शिवाजी और जीजाबाई, चाणक्य चंद्रगुप्त मौर्य महाराणा प्रताप सहित अनेक महापुरुषों की बात कहते हुए उन्होंने गुरु की महिमा को मंदिर किया उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह गुरु पूर्णिमा के दिन ही आयोजित किए जाते थे प्राचीन भारत में ज्ञान का केंद्र गुरुकुल ही हुआ करते थे जिम सभी प्रकार की शिक्षा प्रदान की जाती थी परिणाम स्वरूप बालक का सर्वांगीण विकास होता था उन्ही गुरुकुलों से निकले विद्यार्थियों ने भारतीय ज्ञान परंपरा को समृद्ध बनाया है
महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर लक्ष्मीकांत ने डॉ अनिल गुप्ता का स्वागत अभिनंदन शाल ओढ़ा कर किया कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके गया मुख्य वक्ता डॉ अनिल गुप्ता सहित कार्यक्रम में पधारे सभी सहायक आचार्य और विद्यार्थियों का धन्यवाद डॉ महावीर प्रसाद ने किया कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम और राष्ट्रगान के साथ हुआ मंच संचालन डॉ हरी कृष्णा सेन ने किया
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved