Post Views 11
December 6, 2018
बुधवार को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार खत्म हुआ। इससे पहले चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी, दलों से छोड़े-बड़े नेता और कार्यकर्ता पूरे दमखम से सड़कों पर निकल पड़े। हेलिकॉप्टर दिनभर यहां से वहां उड़ते रहे। पीएम नरेन्द्र मोदी प्रचार पर ही रहे। अमित शाह और वसुंधरा राजे ने रोड शो किया। पत्रकारों से बात की।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, अशोक गहलोत, सिद्धू, कुमारी शैलजा ने सभाएं कीं, मीडिया के माध्यम से वोटर को संबोधित किया। अब, माहौल का आकलन कर रहे हैं सभी नेता-प्रत्याशी। हालांकि भीड़ का मतलब वोट नहीं होता।
नरेन्द्र मोदी : पाली के सुमेरपुर और दौसा में जनसभाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाली के सुमेरपुर में अपने संबोधन में हर मोर्चे पर राहुल गांधी को घेरने का प्रयास किया। उन्हाेंने कहा कि जब तक चुनाव का बिगुल बजा नहीं था तो कांग्रेस की गाजी-बाजी कंपनी बोलने लगी कि राजस्थान में तो भाजपा साफ हो जाएगी। वे राहुल को बड़े-बड़े सपने दिखा रहे थे। दिल्ली के एसी कमरों में प्रदूषण फैला रहे थे। अब जब लगने लगा कि कांग्रेस राजस्थान में चुनाव तो हार रही है। अब उनके राग दरबारी इस फिराक में लगे हैं कि इस हार का ठीकरा नामदार के सर पर ना फूटे।
सचिन पायलट : टोंक में 15 से ज्यादा सभाएं व रोड शो सवाईमाधोपुर में सभा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान के भविष्य का नवनिर्माण करने में आगामी चुनावों के परिणाम बहुत महत्वपूर्ण होंगे। पायलट ने अपील की है कि भाजपा सरकार के पिछले पांच साल के क्रियाकलापों को क्रमवार ध्यान में रखते हुए समग्र मूल्यांकन करके ही मतदान करें। भाजपा के नेताओं का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। भाजपा अपने शासन की विफलता, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और केंद्र की ओर से राजस्थान के साथ भेदभाव पर पिछले पांच सालों में हमारे द्वारा लगातार पूछे गये प्रश्रों पर चुप रही।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved