Post Views 11
December 9, 2018
उदयपुर. उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा की आनंद पीरामल के साथ होने वाली शादी की यहां प्री-वेडिंग सेरेमनी शनिवार को शुरू हो गईं। यहां पीछोला झील के किनारे होटल ओबेराय उदय विलास में सबसे पहले श्रीनाथजी की महाआरती की गई। इस दौरान श्रीनाथजी की प्रतिमा के आगे नीता अंबानी मधुराष्टक पर मुग्ध होकर खूब नाचीं। स्टेज पर आठ-आठ सितारवादक और तबला नवीस थे। शंख और झांझ भी बजे। महाआरती का शुभारंभ नाथद्वारा मंदिर प्रमुख विशाल बावा ने किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved