Post Views 11
December 10, 2018
उदयपुर. देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने के प्रमुख मुकेश अंबानी भावुक हैं। ईशा की शादी की उदयपुर में चल रही प्री-वेडिंग सेरेमनी में कई बार वे बेटी के पिता की तरह दिखे। मेहमानों के बीच हाथ जोड़े हुए और लोगों से कहते हुए कि हम लड़की वाले हैं। मुकेश ने अपनी स्पीच में भी ये बात कही तो समधी अजय पीरामल ने कहा कि हम ये बदलना चाहते थे। बहुत कोशिश की, पर आपको पता ही है कि कामयाब कारोबारी कौन है। जीत मुकेश की ही हुई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved