Post Views 11
December 10, 2018
श्रीगंगानगर. श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव 18 बीबी में एक मतदान केंद्र में आज सुबह 8 से शाम 5 बजे तक पुनर्मतदान किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानाराम ने बताया कि इस बूथ पर 7 दिसंबर को मतदान के दौरान कुछ समय बाद ईवीएम फॉल्ट होने की वजह से बंद हो गई थी। फॉल्ट दूर न होने पर इसके बाद दूसरी ईवीएम लगानी पड़ी थी। इससे मतदान दोनों ईवीएम में फीड हो गया। इस पर आयोग ने एक ही ईवीएम से बूथ का मतगणना करने के लिए पुनर्मतदान करवाने का निर्णय लिया। इस बूथ पर कुल 390 मतदाता हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved