July 12, 2020
July 12, 2020
राजस्थान न्यूज़: मध्य प्रदेश में सरकार गंवाने के बाद अब राजस्थान में उथल-पुथल मची हुई है. सीएम अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि बीजेपी उनकी सरकार गिराने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री गहलोत का दावा है कि विधायकों को अपनी निष्ठा बदलने के लिए 10 से 15 करोड़ रुपये तक की पेशकश की जा रही है. राजस्थान के सीएम ने कहा, मैं चाहता हूं
July 12, 2020
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक जोर पकड़ती जा रही है. राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त से शुरू हुआ सियासी मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करने की खबरों के बाद जयपुर में हलचल तेज हो गई है.
July 12, 2020
July 11, 2020
July 11, 2020
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में कांग्रेस के लगभग दो दर्जन विधायकों ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य की अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रच रही है। कांग्रेस के इन विधायकों ने शुक्रवार देर रात जारी एक संयुक्त बयान में यह आरोप लगाया। यह बयान विधानसभा में मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के हस्ताक्षरों से जारी किया गया है।
July 11, 2020
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार (10 जुलाई) को छह और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 497 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 611 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 23,174 हो गई जिनमें से 5057 रोगियों का उपचार चल रहा है।
July 10, 2020
July 10, 2020
July 9, 2020
राजस्थान न्यूज़: चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा राजस्थान प्रदेश देश का ऐसा प्रदेश है जिसने कोरोना वायरस में बेहतरीन काम किया है उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की मजबूत शक्ति से किया गया कार्य है जिसकी वजह से आज प्रदेश के अंदर कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है तथा मृत्यु दर कम है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार व चिकित्सा विभाग लगातार जुटी है यही कारण है कि आज प्रदेश के 27 जिलों में जांच मशीनें काम कर रही है । उन्होंने कहा कि हमने विदेश से दो मशीन और मंगवाई है जिनकी कोरोनावायरस जांच क्षमता लगभग 41000 प्रतिदिन होगी उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सरकार ऐसी मशीनें और मंगा सकती है । डॉ रघु शर्मा ने कहा कि फिलहाल कोरोनावायरस को लेकर कोई वेक्सीन तैयार नहीं हुई है इसलिए जरूरी है कि इस महामारी से बचने के लिए लोग सावधानी बरतें जिससे कि वह कोरोना संक्रमित नहीं हो । डॉ रघु शर्मा ने लोगों से अपील की है कि बिना मास्क के नही घूमे ओर अपनी ओर से सरकार को सहयोग करे । उन्होंने बाबा रामदेव के पतंजलि द्वारा बनाई गई दवा को लेकर कहा कि जबतक आईसीएमआर व डब्ल्यूएचओ से कोई दवा प्रामाणित नही होती है तबतक किसी भी प्रकार की दवा बाजार में नही बेची जा सकती ।