Post Views 11
July 9, 2020
चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा राजस्थान प्रदेश देश का ऐसा प्रदेश है जिसने कोरोना वायरस में बेहतरीन काम किया है
उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की मजबूत शक्ति से किया गया कार्य है जिसकी वजह से आज प्रदेश के अंदर कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है तथा मृत्यु दर कम है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार व चिकित्सा विभाग लगातार जुटी है यही कारण है कि आज प्रदेश के 27 जिलों में जांच मशीनें काम कर रही है । उन्होंने कहा कि हमने विदेश से दो मशीन और मंगवाई है जिनकी कोरोनावायरस जांच क्षमता लगभग 41000 प्रतिदिन होगी उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सरकार ऐसी मशीनें और मंगा सकती है । डॉ रघु शर्मा ने कहा कि फिलहाल कोरोनावायरस को लेकर कोई वेक्सीन तैयार नहीं हुई है इसलिए जरूरी है कि इस महामारी से बचने के लिए लोग सावधानी बरतें जिससे कि वह कोरोना संक्रमित नहीं हो । डॉ रघु शर्मा ने लोगों से अपील की है कि बिना मास्क के नही घूमे ओर अपनी ओर से सरकार को सहयोग करे । उन्होंने बाबा रामदेव के पतंजलि द्वारा बनाई गई दवा को लेकर कहा कि जबतक आईसीएमआर व डब्ल्यूएचओ से कोई दवा प्रामाणित नही होती है तबतक किसी भी प्रकार की दवा बाजार में नही बेची जा सकती ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved