For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106457677
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: वरूण सागर रोड़ स्थित आदित्य नगर में क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत एवं निर्माण कार्य शुरू |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में सामाजिक एवं जनकल्याणकारी सेवा कार्यों में अग्रणी सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद् राजस्थान (मध्य) प्रान्त की सत्र 2025-26 की द्वितीय प्रान्तीय कार्यकारिणी बैठक |  Ajmer Breaking News: रविवारीय मेले में नशामुक्ति महाअभियान का आयोजन, प्रसिद्ध भजन गायक व गोभक्त ओम मुंडेल ने गाए भैंरूजी के भजन |  Ajmer Breaking News: वैशाली नगर मुख्य मार्ग पर नशे में चूर युवकों द्वारा स्विफ्ट डिजायर कार को डिवाइडर पर चढ़कर जहां बिजली के खंभे को तोड़ दिया गया तो वहीं कार की चपेट में आई एक गाय की भी मौके पर मौत हो गई। |  Ajmer Breaking News: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा डिप्टी जेलर परीक्षा 2024 का आयोजन, रविवार को पहले दिन हिंदी व्याकरण का प्रश्न पत्र देने पहुंचे हजारों अभ्यार्थी ,अजमेर में बनाए गए 37 परीक्षा केंद्र |  Ajmer Breaking News: नागौर के सहदेव अपहरण और हत्याकांड में 9 वें आरोपी की गिरफ्तारी, पुलिस ने मेड़ता से पीछा करते हुए अजमेर में दबोचा, अब तक इस हत्याकांड में 9 आरोपी पहुंच चुके हैं जेल की सलाखों के पीछे |  Ajmer Breaking News: 12 जुलाई को महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी मीडियम), सराधना में रोटरी क्लब अजमेर ने विद्यार्थियों के बैठने हेतु 65 मेज़ व कुर्सी उपलब्ध करायी। |  Ajmer Breaking News: रिबूट एंड रिवर्स-ए 360 डिग्री न्यू फॉर स्मार्टर डायबिटीज मैनेजमेंट थीम पर अजयमेरू डायबिटीज समिट का हुआ शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन द्वारा संचालित अपना घर आश्रम, अजमेर के 14वें स्थापना दिवस समारोह में जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने शिरकत की। |  Ajmer Breaking News: जमेर उत्तर में सैटेलाईट अस्पताल शुरू, एक लाख लोगों को मिलेगा फायदा ,अस्थाई भवन में सैटेलाइट चिकित्सालय कोटड़ा का हुआ शुभारंभ | 

राजस्थान न्यूज़: सचिन पायलट को SOG की चिट्ठी से गर्माई कांग्रेस की अंदरूनी सियासत, संकट में गहलोत सरकार

Post Views 11

July 12, 2020

राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक जोर पकड़ती जा रही,राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त से शुरू हुआ

 राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक जोर पकड़ती जा रही है. राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त से शुरू हुआ सियासी मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) और उनके समर्थक विधायकों के दिल्ली में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करने की खबरों के बाद जयपुर में हलचल तेज हो गई है. प्रदेश सरकार में मंत्री और कांग्रेस के कई विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से मिलने उनके आवास पर पहुंचना शुरू हो गए हैं. सचिन पायलट की कथित नाराजगी और सरकार पर संभावित खतरे को देख सीएम हाउस में गतिविधियां तेज हो गई हैं.

इस बीच ताजा खबर है कि पायलट प्रकरण से कांग्रेस की अंदरूनी सियासत गरमा गई है. एसओजी (SOG) की एफआईआर और पूछताछ की चिट्ठी के बाद डिप्टी सीएम सचिन पायलट की नाराजगी बढ़ गई है. हालांकि एसओजी ने सीएम को भी ऐसी चिट्ठी भेजी है. लेकिन अब पायलट हाईकमान से मिलकर अपना पक्ष रखना चाहते हैं. आपको बता दें कि डिप्टी सीएम सचिन पायलट को एसओजी ने पूछताछ के लिए धारा 160 के तहत पूछताछ का नोटिस भेजा है. इसमें एसओजी ने सरकार गिराने के षड्यंत्र के मामले में पूछताछ करने की बात कही है.
सूत्रों का कहना है कि करीब 20 विधायक सचिन पायलट ग्रुप के संपर्क में हैं. जिसमें 16 विधायक दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग जगह पर ठिकाना बनाए हुए हैं. बता दें कि सचिन पायलट देर रात दिल्ली से जयपुर के लिए निकले थे, लेकिन राजस्थान नहीं पहुंचे. जिसके बाद ना ही पार्टी और ना मीडिया, किसी को भी सचिन पायलट की लोकेशन का पता नहीं है. कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे के मुताबिक अभी किसी नाराज विधायक ने मुझसे या हाईकमान से मुलाकात के लिए समय नहीं मांगा है. अगर किसी विधायक या नेता की कोई शिकायत है तो वो मुझसे या हाईकमान से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं.

ताजा जानकारी के मुताबिक सीएम गहलोत से मिलने के लिए मुख्य सचेतक महेश जोशी, उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, मंत्री टीकाराम जूली मुख्यमंत्री निवास पहुंचे हैं. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी सीएम गहलोत से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. वहीं निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर भी मुख्यमंत्री निवास पहुंचते देखे गए. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के कई अन्य विधायकों के भी सीएम हाउस पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. मंत्री सालेह मोहम्मद, विधायक रामलाल जाट, गोविंद डोटासरा, भजनलाल जाटव आदि भी सीएम से मिलने पहुंच चुके हैं.

इससे पहले राजस्थान में सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त मामले पर SOG द्वारा केस दर्ज करने के बाद प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट एसओजी की FIR में सरकार गिराने की साजिश में उन पर निशाना साधे जाने से खफा हैं, इसलिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे हैं. दिल्ली में पायलट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल से मुलाकात की. बताया गया कि मुलाकात के दौरान पायलट ने अहमद पटेल को राजस्थान में अपनी उपेक्षा किए जाने की पीड़ा बताई. हालांकि सचिन पायलट को यह आश्वासन दिया गया कि पार्टी उनके साथ किसी भी तरह की नाइंसाफी नहीं करेगी.

ajmer news , rajasthan news , horizon , horizon hind

© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved