Post Views 11
July 12, 2020
दूदू, (डब्लू गोस्वामी) | संवाददाता जयपुर ग्रामीण - जयपुर जिले में सांभर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय ने सांभर लेक में गायनेकोलॉजिस्ट के पोस्ट में कनिष्ठ विशेषज्ञ राहुल मित्तल को लगाया गया है सांभरलेक के जनता जनार्दन में खुसि की लहर हुईं।केओ की गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर रामस्वरूप कुमावत के एपीओ होने के बाद कोई डॉक्टर नहीं था अस्पताल में प्रसव प्रक्रिया नहीं होने के कारण आसपास गांव से भी परेशान हो गया था उनको भारी पैसों से निजी अस्पताल में जाने से मजबूर हो गया था फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा से बात करके तुरंत प्रभाव से सांभर लेक अस्पताल में गायनोकोलॉजिस्ट के व्यवस्था करने के लिए मंत्री जी को मजबूर कर दिया था सांभर के जनता ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा एवम फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत को आभार जताया है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved