Post Views 11
July 9, 2020
डब्ल्यू गोस्वामी-आज किसान महापंचायत दूदू अध्यक्ष श्री बलदेव महरिया ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा रोकने के बाद किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि आप संयमता रखे ।आप बल दिखाना चाहते हो तो हम भी सत्य, अहिंसा, न्याय के आधार पर चलेंगे। परंतु किसानों से कहते हुए कहा कि पहले चना खरीद आन्दोलन सम्पूर्ण हो। साथ ही जाट ने कहा कि हम चना बेचने आए हैं किसी से हाथापाई करने नहीं आए सरकार हमारा हक हमें प्रदान करें । अभी बारिश का मौसम है खेतों में भी बिजाई , बुआई का कार्य चल रहा है। किसान बिजाई, बुआई के कार्य को छोड़कर सड़कों पर हैं। सरकार अपना अड़ियल रवैए को छोड़कर तुरंत किसानों के चने की तुलाई करवावे। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद किसान महापंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने उपवास चालू किया है। उनका कहना है कि रास्ते पर चलना सभी का अधिकार है।डब्ल्यू गोस्वामी-आज किसान महापंचायत दूदू अध्यक्ष श्री बलदेव महरिया ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा रोकने के बाद किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि आप संयमता रखे ।आप बल दिखाना चाहते हो तो हम भी सत्य, अहिंसा, न्याय के आधार पर चलेंगे। परंतु किसानों से कहते हुए कहा कि पहले चना खरीद आन्दोलन सम्पूर्ण हो। साथ ही जाट ने कहा कि हम चना बेचने आए हैं किसी से हाथापाई करने नहीं आए सरकार हमारा हक हमें प्रदान करें । अभी बारिश का मौसम है खेतों में भी बिजाई , बुआई का कार्य चल रहा है। किसान बिजाई, बुआई के कार्य को छोड़कर सड़कों पर हैं। सरकार अपना अड़ियल रवैए को छोड़कर तुरंत किसानों के चने की तुलाई करवावे। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद किसान महापंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने उपवास चालू किया है। उनका कहना है कि रास्ते पर चलना सभी का अधिकार है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved