Post Views 31
October 28, 2025
उदयपुर। सायरा में 4 दिन पहले पुलिस पर पथराव मामले में डीएसपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीएपी) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रतिनिधिमंडल ने गिर्वा डीएसपी सूर्यवीर सिंह को हटाने की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बारिश के बीच भी उदयपुर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोश जता रहे कार्यकर्ताओं ने कहा- सड़क हादसे के बाद ग्रामीण न्याय की मांग करते हुए सरकार से नियमानुसार मुआवजे की मांग कर रहे थे। तभी डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने पहले अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इसके बाद जातिगत गालियां देकर मारपीट की। विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर जानबूझकर गाड़ियों में तोड़-फोड़ करने के आरोप भी लगाए। बीएपी नेता कांतिलाल रोत ने बताया कि पुलिस ने मामले को सही तरीके से डील नहीं किया । राजनीतिक रंग देने की कोशिश की। ये सभी किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता नहीं हैं। इस मामले में बेवजह फंसाए जा रहे युवाओं को छोड़ा जाना चाहिए। बीएपी ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। आपको बता दें कि 23 अक्टूबर को उदयपुर के कटार ग्राम पंचायत में बरवाड़ा हाईवे पर हादसा हुआ था। मृतक अंबालाल गमेती की बाइक को पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। लोगों ने रोड जाम कर दिया था। पुलिस ने समझाइश करते हुए उन्हें रोड से उठाने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को खदेड़ा था। पुलिस ने मामले में 29 गिरफ्तार करते हुए 52 वाहन जब्त किए थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved