For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 110772222
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले से पहले विकास की रफ्तार तेज — जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने किए 5.86 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर मनोज मानकनी पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार, |  Ajmer Breaking News: गेगल थाना अंतर्गत लोहा खान इलाके में घर की छत पर लौकी तोड़ने गई महिला ऊपर से गुजर रही 11000 केवी हाई टेंशन विद्युत लाइन की आई चपेट में |  Ajmer Breaking News: करवा चौथ पर विवाहिताओं ने किया व्रत,ऋषि घाटी स्थित श्री चौथ माता मंदिर पर पूजा अर्चना कर अपने पति परिवार की खुशहाली की मांगी मनोकामना  |  Ajmer Breaking News: पुष्कर पशु मेले में इस बार निःशुल्क प्लॉट आवंटन की ऑनलाइन व्यवस्था, भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश, राजस्थान सरकार और पशुपालन विभाग का डिजिटल नवाचार — |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान की बैठक, अशोक तंवर मुख्य अतिथि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मतभेद को बताया सामान्य |  Ajmer Breaking News: दीपावली के मध्य नजर नगर निगम के फायर स्टेशन पर पूरी फायर टीम रहेगी मुस्तैद , |  Ajmer Breaking News: अजमेर कोर्ट का आदेश: महिला बटालियन की पूर्व डिप्टी कमांडेंट यशविनी राजोरिया समेत चार पुलिस अधिकारी होंगे गिरफ्तार, बजट गबन का आरोप |  Ajmer Breaking News: कोटपूतली हाल जॉन्सगंज में रहने वाले रेल कर्मचारी को फाइनेंस स्टॉक मार्केट में इनवेस्टमेंट का लालच देकर 26 लाख 35 हजार रुपए की ठगी, |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत वैशाली नगर स्थित रूपकला सैलून में चोरी, ताले तोड़ नगदी व महंगे प्रोडक्ट ले उड़े चोर | 

अजमेर न्यूज़: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले से पहले विकास की रफ्तार तेज — जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने किए 5.86 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास

Post Views 61

October 10, 2025

उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए बताया कि पुष्कर में 100 बेड के नए अस्पताल के लिए भूमि आवंटन और पट्टा स्वीकृत हो चुका है।

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले से पहले विकास की रफ्तार तेज — जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने किए 5.86 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास

तीर्थ नगरी पुष्कर में आगामी अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले को लेकर तैयारियां तेज हैं। राजस्थान की भाजपा सरकार और जल संसाधन मंत्री व पुष्कर विधायक सुरेश रावत के नेतृत्व में सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी के तहत अजमेर विकास प्राधिकरण ने करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य प्रस्तावित किए हैं। शुक्रवार को नगर परिषद पुष्कर में मंत्री सुरेश रावत ने 5 करोड़ 86 लाख रुपये के छह कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें सूर्य चौक से जयपुर घाट तक सीमेंट कंक्रीट सड़क (40 लाख), जलदाय विभाग कार्यालय के पीछे से गनाहेड़ा योजना तक सड़क (120 लाख), मारवाड़ बस स्टैंड से नगर परिषद कार्यालय तक और सूर्य चौक से वराह घाट तक बीटी सड़क रिकारपेटिंग (24.82 लाख), जलदाय विभाग कार्यालय से मोतीसर मार्ग तक सड़क सुदृढ़ीकरण (143 लाख) और रेलवे क्रॉसिंग से सावित्री मंदिर तक सड़क सुदृढ़ीकरण (160 लाख) कार्य शामिल हैं। उन्होंने अधिशासी अभियंता अरुण वर्मा को सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री रावत ने कहा कि पुष्कर एक अंतरराष्ट्रीय तीर्थस्थल है, जहां प्रतिदिन हजारों पर्यटक आते हैं, इसलिए सुविधाओं का विस्तार जरूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए बताया कि पुष्कर में 100 बेड के नए अस्पताल के लिए भूमि आवंटन और पट्टा स्वीकृत हो चुका है। साथ ही नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा को नए भवन की आवश्यकता पर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। रावत ने बताया कि जगत पिता ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर की डीपीआर लगभग तैयार है, जो पुष्कर के धार्मिक विकास की दिशा में अहम कदम होगा। साथ ही चंबल–कालीसिंध जल परियोजना के तहत मोरसागर बांध और पुष्कर सरोवर को जोड़ने की दिशा में काम आगे बढ़ रहा है। उन्होंने पूर्व भाजपा पार्षदों को वार्डों की नाली व सड़क समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया और कहा कि जरूरत पड़ी तो विधायक निधि से राशि दी जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम गुरु प्रसाद तंवर,थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़, पूर्व सभापति कमल पाठक,भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक, शक्ति सिंह, अशोक पाराशर,पुष्कर नारायण भाटी,देवांश दामू पाराशर*और लाभांशु वैष्णवसहित कई भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने कहा कि ये कार्य पुष्कर के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved