Post Views 61
October 10, 2025
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले से पहले विकास की रफ्तार तेज — जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने किए 5.86 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास
तीर्थ नगरी पुष्कर में आगामी अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले को लेकर तैयारियां तेज हैं। राजस्थान की भाजपा सरकार और जल संसाधन मंत्री व पुष्कर विधायक सुरेश रावत के नेतृत्व में सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी के तहत अजमेर विकास प्राधिकरण ने करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य प्रस्तावित किए हैं। शुक्रवार को नगर परिषद पुष्कर में मंत्री सुरेश रावत ने 5 करोड़ 86 लाख रुपये के छह कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें सूर्य चौक से जयपुर घाट तक सीमेंट कंक्रीट सड़क (40 लाख), जलदाय विभाग कार्यालय के पीछे से गनाहेड़ा योजना तक सड़क (120 लाख), मारवाड़ बस स्टैंड से नगर परिषद कार्यालय तक और सूर्य चौक से वराह घाट तक बीटी सड़क रिकारपेटिंग (24.82 लाख), जलदाय विभाग कार्यालय से मोतीसर मार्ग तक सड़क सुदृढ़ीकरण (143 लाख) और रेलवे क्रॉसिंग से सावित्री मंदिर तक सड़क सुदृढ़ीकरण (160 लाख) कार्य शामिल हैं। उन्होंने अधिशासी अभियंता अरुण वर्मा को सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री रावत ने कहा कि पुष्कर एक अंतरराष्ट्रीय तीर्थस्थल है, जहां प्रतिदिन हजारों पर्यटक आते हैं, इसलिए सुविधाओं का विस्तार जरूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए बताया कि पुष्कर में 100 बेड के नए अस्पताल के लिए भूमि आवंटन और पट्टा स्वीकृत हो चुका है। साथ ही नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा को नए भवन की आवश्यकता पर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। रावत ने बताया कि जगत पिता ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर की डीपीआर लगभग तैयार है, जो पुष्कर के धार्मिक विकास की दिशा में अहम कदम होगा। साथ ही चंबल–कालीसिंध जल परियोजना के तहत मोरसागर बांध और पुष्कर सरोवर को जोड़ने की दिशा में काम आगे बढ़ रहा है। उन्होंने पूर्व भाजपा पार्षदों को वार्डों की नाली व सड़क समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया और कहा कि जरूरत पड़ी तो विधायक निधि से राशि दी जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम गुरु प्रसाद तंवर,थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़, पूर्व सभापति कमल पाठक,भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक, शक्ति सिंह, अशोक पाराशर,पुष्कर नारायण भाटी,देवांश दामू पाराशर*और लाभांशु वैष्णवसहित कई भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने कहा कि ये कार्य पुष्कर के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved