Post Views 81
October 9, 2025
कोटपूतली हाल जॉन्सगंज में रहने वाले रेल कर्मचारी को फाइनेंस स्टॉक मार्केट में इनवेस्टमेंट का लालच देकर 26 लाख 35 हजार रुपए की ठगी, पीड़ित ने साइबर थाने में दर्ज कराया मुकदमा पुलिस कर रही है जांच
फाइनेंस और स्टॉक मार्केट में इनवेस्टमेंट कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक रेल कर्मचारी से शातिर ठगों ने 26 लाख 35 हजार की ठगी कर डाली।
रामगंज थाना अंतर्गत जॉन्सगंज निवासी मुकेश पुत्र कल्लूराम के पास फाइनेंस और स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट कंपनी से एक फोन आया जिसमें उन्होंने पैसा इन्वेस्ट करने पर डेढ़ गुना और दोगुना रिटर्न मिलने का सपना दिखाया। मुकेश उनकी झांसे में आ गया और उसने पहले पहले 10 हज़ार रुपए डाले तो उसे 15 हज़ार रुपए वापस मिले 15 डाले तो 20 मिले ऐसे करते-करते लालच बढ़ता गया और पैसा इन्वेस्टमेंट करने का शौक भी बड़ा होता गया। बस यही से ठगों ने उसे अपने जाल में फंसा कर 26 लाख 35 हजार रुपए इन्वेस्टमेंट करा लिए उसके बाद उससे नाता तोड़ लिया।
साइबर थाने के सीऔ हनुमान सिंह ने बताया कि पीड़ित को फाइनेंस व स्टॉक मार्केट में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। शुरुआत में मुनाफे का झांसा देकर ठगों ने विश्वास जीत लिया और धीरे-धीरे विभिन्न खातों में 26 लाख 35 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। कुछ समय बाद जब मुनाफे की राशि नहीं मिली और ठगों से संपर्क टूट गया तो पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उसने तुरंत साइबर थाना अजमेर में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर ठगी के इस नए मामले ने शहर में सनसनी फैला दी है। पुलिस लोगों से ऑनलाइन निवेश या अनजान कॉल पर भरोसा न करने और किसी भी वित्तीय लेनदेन से पहले संबंधित संस्था की सच्चाई की पुष्टि करने की अपील कर रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved