Post Views 81
October 9, 2025
अलवर गेट थाना अंतर्गत ग्राम रसूलपुरा में बीती रात चोरों ने बोला धावा ,चार से पांच मकान को बनाया निशाना,
सोने चांदी के जेवरात और नगदी लेकर हुए फरार, सोते हुए परिवार के लोगों को बाहर से कुंडी लगाकर कर दिया बंद
अजमेर के अलवर गेट थाना अंतर्गत रसुलपुरा गांव में देर रात चोरों ने धावा बोलकर चार मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।
शातिर चोरों ने कमरों में सो रहे परिवार को बाहर से कुंडी लगा कर बंद कर दिया और घर की अलमारी बक्सों आदि में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए। परिवार जब सुबह उठा तो कमरे के बाहर कुंडी लगी हुई थी। पड़ोसियों से कुंडी को खुलवाया।
सूचना पर अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर वारदात की जानकारी लेकर चोरों की तलाश में जुट गई। पीड़ित महिला नूरजहां ने बताया कि रात को चोर घर में घुसे और बाहर से कमरे कुंडी लगा कर हमको बंद कर दिया और तीन कमरों की तलाशी लेकर सामान अस्त व्यस्त कर दिया। सोने चांदी के जेवरात और मोबाइल लेकर चले गए। एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
पीड़ित मोहम्मद हुसैन की पत्नी शीना ने बताया कि वह शादी में गई हुई थी। परिवार के कुछ सदस्य घर पर ही थे। चोर कमरों से सोने चांदी के जेवर और 30 हजार नगदी लेकर फरार हो गए। परिवार के अन्य सदस्य जब उठे तो चोरी की जानकारी मिली।
वही मजीद पठान ने बताया कि रसूलपुरा में पुलिस कोई ध्यान नहीं देती, कॉलोनी में लाइट भी नहीं है अंधेरे में चोर हर 6 महीने में कोई ना कोई वारदात को अंजाम देते हैं। यहां से चोर चार मोटरसाइकिल भी चोरी करके ले गए हैं। लगभग पांच घरों से सात आठ लाख रुपए का माल चोरी हो गया है।
एक ही रात में चार पांच घरों में हुई चोरी की वारदात के बाद चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है। पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है। मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर टीम का गठन किया गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved