Post Views 61
October 8, 2025
अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर हुआ हादसा, ट्रेन में चढ़ते वक्त पैसेंजर का पैर फिसला,
ट्रेन के नीचे आने से दोनों पर हुए जख्मी, जीआरपी ने भेजा जेएलएन अस्पताल, उपचार जारी
अजमेर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह प्लेटफार्म नंबर 2 पर सियालदाह ट्रेन में चढ़ते समय एक पैसेंजर का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया जिससे उसके दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल यात्री को तत्काल एम्बुलेंस से जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल हरि सिंह ने बताया कि बुधवार को अजमेर सियालदह ट्रेन यार्ड से प्लेटफार्म पर लग रही थी तभी एक 32 वर्षीय युवक सीट रोकने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा। इसी बीच थाने से सौ मीटर की दूरी पर यात्री का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया।
ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों गंभीर रूप से चोटिल हो गए। तुरंत आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और थाने पर सूचना दी । पैसेंजर अपने आप को जोधपुर के आसपास का रहने वाला बता रहा है अभी कुछ होश में है जिसे अस्पताल भेजा गया है।
मामले में जांच की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved