Post Views 71
October 6, 2025
प्रॉपर्टी डीलर मनोज नानकानी पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने ओर प्रकरण की जांच क्राइम ब्रांच से कराने की मांग को लेकर एसपी से मिला प्रोपर्टी कारोबारियों का प्रतिनिधिमंडल
अजमेर के हरि भाऊ उपाध्याय थाना अंतर्गत पिछले दिनों प्रॉपर्टी डीलर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में प्रॉपर्टी डीलर्स एंड बिल्डर एसोसिएशन के बैनर तले प्रोपर्टी कारोबारियों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने एसपी को ज्ञापन देकर प्रॉपर्टी डीलर मनोज नानकानी पर जान से मारने की नियत से धोखे से बुला कर किए गए हमले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपने और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन कई मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं।
एसोसिएशन के महासचिव राकेश जैन ने बताया कि 30 सितंबर को अजमेर में प्रॉपर्टी डीलर्स एंड बिल्डर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मनोज नानकानी पर जमीनी विवाद के कारण जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने उनकी कार में तोड़फोड़ और लूटपाट की। इस हमले में मनोज के दोनों पैर तोड़ दिए जिसको अपना एक पैर कटवाना पड़ा। जैन ने बताया कि वर्तमान में पुलिस की ओर से जो जांच की जा रही उससे संगठन संतुष्ट नहीं है।
संरक्षक तुलसी सोनी ने बताया कि मनोज ने होश में आने के बाद हमलावरों और उनके समर्थकों के नाम पुलिस को बताए जो अभी भी फरार चल रहे हैं।
मनोज ननकानी पर धोखे से उसे अकेला बुलाकर जमीन का नाप चौक करने को बुलाया और उसे पर घात लगाकर बैठे हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से लाठी डंडे सरिया आदि से हमला कर दिया जिससे उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई है और उसे मरा हुआ समझकर आरोपी छोड़कर भाग गए। ऐसे में पुलिस ने एक दो आरोपी गिरफ्तार की है जबकि मुख्य आरोपी और इस हमले के मास्टरमाइंड डाबी फरार हैं इसलिए क्राइम ब्रांच से इसकी जांच कराई जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
इसके साथ ही हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी का कारोबार बढ़ने लगा है। इस घटना के बाद से कई प्रॉपर्टी कारोबारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं इसलिए सुरक्षा की मांग भी की गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved