Post Views 51
October 5, 2025
राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत केंद्रीय पर्यवेक्षक अशोक तंवर ने अजमेर में की पत्रकार वार्ता,
पहले से ज्यादा संगठन को मजबूत और वाइब्रेट करने का दिया भरोसा, युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदारी देने की की बात
कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत अजमेर जिले के केंद्रीय पर्यवेक्षक और हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने रविवार को अजमेर के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस संगठन आगामी दिनों में मजबूत और सशक्त नज़र आएगा और क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस बार ज्यादातर युवाओं को मौका मिलेगा। गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर तंवर ने कहा कि एक दूसरे की आंख फोड़ते रहेंगे तो कुछ नहीं होगा। देश को कमजोर करने वाली ताकतों से लड़ने के लिए एकजुट होना पड़ेगा।
तंवर ने कहा कि कांग्रेस ऐसे युवाओं को मौका देगी, जिनकी उम्र पचास से कम हो और पच्चीस-तीस से ऊपर हो लेकिन इसमें कुछ अपवाद हो सकते हैं। पद एक ही व्यक्ति को मिल सकता है और ये उसके मिलेगा जो जवाबदेह होगा और जनता से जिसका जुड़ाव होगा। कांग्रेस अब नए सिरे से दावेदारों की सूची तैयार कर रही है, जिसमें संगठन में अब केवल पद नहीं, बल्कि विचारधारा और समर्पण के आधार पर जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। 20 अक्टूबर से पहले सभी पैनल तैयार कर दिल्ली भेजे जाएंगे, ताकि समय पर संगठन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा सके। तंवर ने कहा कि अनुशासन बहुत जरूरी है। जो प्रोसेस है, उस पर विश्वास रखे और जिसे भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसकी समीक्षा की जाएगी अच्छा काम करने पर रिवार्ड भी मिलेगा। आने वाले पंचायत और निकाय चुनावों में कांग्रेस पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी और जीत दर्ज करेगी। कांग्रेस संगठन अब पहले से ज्यादा सक्रिय, ऊर्जावान और वाइब्रेंट नजर आएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाएं, जनहित के मुद्दों पर काम करें और पार्टी की नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाएं। कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जो समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ने का काम करती है।
पत्रकार वार्ता के दौरान सर्किट हाउस में आज कांग्रेस के कई दिग्गज नेता जिनमें पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा, प्रदेश से आए रमेश खंडेलवाल,सरदार कुन्नर,पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर, निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, डॉ राजकुमार जयपाल, विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता, लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, डॉ सुनील लारा,प्रियदर्शी भटनागर, द्रोपदी कोली,राजेश टंडन,सौरभ बजाड़, कैलाश झालीवाल,शैलेंद्र अग्रवाल,सहीत संभाग भर से आए कांग्रेस के नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved