Post Views 21
October 5, 2025
सेवा, समर्पण और सहयोग के ध्येय वाक्य को लेकर काम करने वाली अजमेर ऑनेस्टी सोसायटी की ओर से लगाया गया पहला रक्तदान शिविर,
आदर्श नगर गांधी भवन में आयोजित शिविर में ब्लड शुगर,आंखों की जांच ओर फिजियोथैरेपिस्ट ने भी दी सेवा
सेवा समर्पण और सहयोग के ध्येय वाक्य को लेकर 3 साल पहले बनाई गई अजमेर ऑनेस्टी सोसायटी द्वारा रविवार को आदर्श नगर स्थित गांधी भवन सामुदायिक भवन में पहले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्थापक अध्यक्ष ललित जैन और अध्यक्ष सुनीता चौहान ने बताया कि समिति के सभी पदाधिकारियों के सहयोग और समर्पण से इस कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें हमने 101 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है लेकिन हमें उम्मीद है कि इससे ज्यादा रक्त एकत्रित होगा क्योंकि रक्तदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है।
प्रथम 51 रक्तदाताओं को आईएसआई मार्का हेलमेट और बाकी रक्तदाताओं को पानी की बोतल उपहार स्वरूप दी जा रही है। साथ ही कैंप के दौरान ब्लड शुगर की जांच और आंखों की निशुल्क जांच भी की जा रही है। फिजियोथैरेपिस्ट भी यहां सेवाएं दे रहे हैं और बड़ी संख्या में समिति से जुड़े लोग और आदर्श नगर के नागरिक रक्तदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। यहां एकत्रित किया गया रक्त आपातकाल में जरूरतमंदों के काम आएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved