Post Views 51
October 4, 2025
राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अजमेर पहुंच कर शहरी सेवा शिविरों का किया अवलोकन,
अधिकारियों को तय समय सीमा में सभी जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए निर्देश, शिविर में किया पट्टा वितरण
राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा शनिवार को अजमेर पहुंचे जहां उन्होंने 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे शहरी सेवा शिविरों का अवलोकन किया। इस दौरान खर्रा ने पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग सरकारी सम्पति लूटने का जरिया शिविरों को बनाते थे और ये शिविर आम जनता को राहत देने वाले है। यहीं मूल अन्तर है। शास्त्री नगर में अजमेर विकास प्राधिकरण के शिविर में खर्रा ने कहा कि
सरकार द्वारा आमजन की परेशानियों को देखते हुए इन शिविरों के माध्यम से राहत देने का काम किया जा रहा है। एक ही जगह पर नामांतरण, पट्टा ,सभी प्रकार के प्रमाण पत्र व कई तरह के अन्य काम जिनके लिए कार्यालय में चक्कर काटने पड़ते थे अब इन शिविरों के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए तय समय सीमा में हो रहे हैं जिससे आमजन को काफी राहत मिल रही है। 17 अक्टूबर तक इन शिविरों में ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। समय पर इनका निस्तारण किया जा रहा है। अगर ज्यादा आए तो बाद में तय समय सीमा में उनका निस्तारण कर राहत दी जाएगी।
पत्रकार द्वारा मंत्री खर्रा से पूछे गए सवाल की कई शिविर खाली पड़े हैं लोग नहीं आ रहे तो उनका कहना था कि समस्या नहीं है इसलिए आम नागरिक नहीं आ रहे है ये तो अच्छी बात है। वहां के अधिकारियों ने समय रहते समस्याओं का निस्तारण कर दिया होगा।
शिविर में मंत्री खर्रा द्वारा लोगों को पट्टा वितरण भी किया गया।
इस दौरान शिविर में एडीए आयुक्त नित्या के.निगम उप महापौर नीरज जैन, शहर अध्यक्ष रमेश सोनी सहित पार्टी के नेता और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved