Post Views 21
October 4, 2025
संगठन सृजन के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षक अशोक तंवर के अजमेर पहुंचने पर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत ,
अजमेर रेलवे स्टेशन पर स्वागत के दौरान नेताओं ने किया शक्ति प्रदर्शन, 10 दिन अजमेर में रहकर पर्यवेक्षक शहर कांग्रेस अध्यक्ष और देहात अध्यक्ष के लिए करेंगे नेता का चयन
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के लिए राहुल गांधी एवं मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा अजमेर जिले के लिए नियुक्त केंद्रीय पर्यवेक्षक, हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, सांसद अशोक तंवर शनिवार को ट्रेन द्वारा अजमेर पहुंचे।तंवर के अजमेर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन,गांधी भवन चौराहे व सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया । रेलवे स्टेशन पर पूर्व विधायक व पूर्व देहात जिलाध्यक्ष नाथूराम सिनोदिया, डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, निर्वतमान अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़, कैलाश झालीवाल, सुनील लारा,महेश ओझा,नोरत गुजर आदि कई नेता मौजूद रहे।
अशोक तंवर अजमेर में 13 अक्टूबर तक रूकेंगे। रविवार से कांग्रेस की बैठकों का दौर शुरू होगा। पहली बैठक सर्किट हाउस में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ और पीसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों के साथ होगी। बैठक में अभियान की आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। केंद्रीय पर्यवेक्षक अशोक तंवर ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस बहुत मजबूत है। संगठन सर्जन अभियान को लेकर अजमेर आया हूं सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा।
जिले के सभी नेताओं, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात और चर्चा की जाएगी। तंवर ने कहा कि राहुल गांधी और एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से संगठन सृजन की जो मुहिम शुरू की गई है उससे पार्टी मजबूत होगी।कांग्रेस एकजुट होकर काम करती आ रही है, आगे भी करती रहेगी।
तय कार्यक्रम के अनुसार 5 अक्टूबर को शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक हंस पैराडाइज में होनी है इस बैठक के बाद अजमेर शहर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं, एआईसीसी, पीसीसी, डीसीसी, विधायक,सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद के साथ वन टू वन संवाद किया जाएगा। 6 अक्टूबर को देहात कांग्रेस के साथ किशनगढ़ में बैठक करेंगे।
7 अक्टूबर को शहर की ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक लेंगे। इसके बाद 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक देहात का दौरा करेंगे और फीडबैक लेंगे।
दरअसल लंबे समय से शहर जिला कांग्रेस और देहात कांग्रेस बिना अध्यक्ष पद के ही कार्य कर रही है। जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल कहीं ना कहीं कमजोर हुआ है। इसी को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व जहां भी संगठन में शीर्ष दायित्व विहीन है उसमें पदाधिकारी की नियुक्ति कर संगठन को मजबूत करने के लिए मैदान में उतरा है ।
अब देखना होगा कि पार्टी की गुटबाजी के चलते कौन सा अच्छा गुट इस रेस में बाजी मारता है।
हालांकि स्वागत के दौरान अजमेर रेलवे स्टेशन और स्टेशन के बाहर गांधी भवन चौराहे तक कई कांग्रेसी नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन में कोई कमी नहीं छोड़ी। केंद्रीय पर्यवेक्षक अशोक तंवर के सामने अपने नेता की जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने बता दिया कि यह अजमेर है यहां एक गुट नहीं हर नेता का अपना गुट है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved