Post Views 51
October 5, 2025
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नेता, विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा लोकसभा प्रत्याशी, पूर्व मेयर, पार्षद, अग्रिम संगठन, प्रकोष्ठ विभाग, कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, बीएलए के साथ केंद्रीय परवेक्षक की बैठक में हंगामा
AICC अजमेर जिला संगठन सृजन कार्यक्रम प्रभारी अशोक तंवर की मौजूदगी में शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक वरुण सागर रोड स्थित एक समारोह स्थल पर हुई। इस बैठक में दो गुटों की गुटबाजी निकल कर सामने आ गई जब निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन व पूर्व आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेन्द्रसिंह राठौड़ के समर्थक आमने सामने हो गए और हंगामा खड़ा कर दिया। दोनों गुटों के कार्यकर्ता सचिन पायलट व अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। करीब पन्द्रह मिनट तक धक्का मुक्की हंगामा होने के बाद अन्य नेताओं ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजय जैन ने मंच पर खड़े होकर कहा कि वर्ष 2016 में मुझे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। 2020 जुलाई में भंग कर दी गई लेकिन मैने संगठन के लिए 2020 से लेकर अभी तक पांच साल बिना पद के काम किया मैने जो काम किया, एतिहासिक रहा। जैन ने अपने कार्यकाल के कई कार्य व आन्दोलन गिनाए।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल में जो सरकार बनकर बैठे थे, संगठन के कोई काम नहीं हुए। धर्मेन्द्र राठौड़ ने पार्षद चुनाव में 72 टिकट बांटे तो 11 जीते। लेकिन मुझे आठ टिकट दिए तो सात जीते। संगठन ने पूरा काम किया। पहले बीस तीस हजार वोट से हारते थे, अब चार हजार से हारे तो देख सकते है कि संगठन ने कितना काम किया।
दरअसल अभी तक छोटे-मोटे प्रदेश पदाधिकारी के सामने अलग-अलग गुटकी बैठक हो जाया करती थी इसलिए गुटबाजी सामने नहीं आती थी लेकिन अब ऑल इंडिया कांग्रेस के द्वारा भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षक के सामने सभी को एक जाजम पर आना था लेकिन कहीं ना कहीं दबी हुई कसक भी ऐसी जगह ही निकालनी थी और वैसा ही हुआ। अध्यक्ष पद के लिए हो रही नूरा कुश्ती 13 अक्टूबर तक अजमेर में जारी रहेगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved