Post Views 11
October 5, 2025
चीता मेहरात से पांच परिवारों की रावत समाज में हुई घर वापसी, समाज के पंच पटेलों ने चार परिवारों को बुढ़ान तो एक परिवार को आलनौत गोत्र देकर किया रावत समाज में शामिल,
अजमेर के वरुण सागर पर बीड सर्कल अजमेर के पंच पटेलों ने पंचायत जमाई। जहां पर चीता मेहरात समाज से लौटकर पांच परिवार फिर से रावत समाज में शामिल हुए ।
बीड सर्कल के अध्यक्ष पांचू सिंह रावत ने बताया कि इन परिवारों के पूर्वज रावत ही हुआ करते थे लेकिन बीच में कुछ पीढ़ी भटक कर चीता मेहरात समाज में शामिल हो गई लेकिन इनकी पूजा पद्धति वही रही भगवान रामदेव जी की पूजा अर्चना पहले भी करते आते आ रहे थे और आज भी वही पूजा पद्धति को लेकर अपने समाज में लौटे हैं। आज चार परिवारों को बुढ़ान गोत्र देकर तो वहीं एक परिवार को आलनौत गोत्र देकर समाज में शामिल कराया गया है। इनके पूर्वज रावत समाज से ही हुआ करते थे। सर्व समाज की मौजूदगी में पांच परिवारों के लगभग 30 सदस्य फिर से रावत समाज में शामिल हुए हैं। वही रावत महासभा राजस्थान की प्रदेश मंत्री विवेक रावत ने कहा कि खरेकड़ी के रहने वाले नारायण सिंह, लक्ष्मण सिंह, सूरज सिंह और भारत सिंह के परिवार को बुढ़ान गोत्र दिया गया है जबकि सज्जन सिंह के परिवार को आलनौत गोत्र देकर रावत समाज में घर वापसी कराई गई है। इस मौके पर पंच पटेलों के साथ बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे ।
सभी को माला पहनाकर परिवार में शामिल होने की शुभकामनाएं दी गई ।
वहीं चीता मेहरात समाज से रावत समाज में शामिल हुए सज्जन सिंह ने कहा कि उनके परिवार में पहले भी हिंदू रीति रिवाज से ही सारे कार्य होते रहे हैं उनके बच्चों की शादी भी रावत समाज में हुई है, उसी परंपरा के अनुरूप कार्य करते आ रहे थे लेकिन अब पूरी तरह से समाज के सामने समर्पित होकर गोत्र प्राप्त कर पूरे परिवार के साथ रावत समाज के हो गए हैं इस बात की उन्हें बड़ी खुशी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved